Womens World Cup 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी करेगी कप्तानी

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान महिला क्रिकेट (Womens World Cup 2025) टीम ने महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है, जिसे भारत और श्रीलंका मेजबानी करेंगे। इस टीम में फातिमा सना (Fatima Sana) को कप्तान घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़ें-Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, ये करेंगे कप्तानी

बता दें इससे पहले भी वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में भी Fatima Sana ने पाकिस्तान की तरफ से कप्तानी संभाली थी, जो इस साल लाहौर में खेला गया था। साथ ही मुनीबा अली सिद्दीकी को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में 20 वर्षीय अनकैप्ड बल्लेबाज इमान फातिमा को भी शामिल किया गया है, जो क्वालिफायर्स के दौरान टीम का हिस्सा नहीं थीं।

पाकिस्तान ने 6 खिलाड़ियों- नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार और सैयदा अरूब शाह को महिला वनडे विश्व कप के लिए टीम में चयन किया है, और यह सभी पहली बार विश्व कप में भाग लेंगी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का पहला मैच 2 अक्तूबर को बांग्लादेश के विरुद्ध निर्धारित है। इसके बाद पाकिस्तान की महिला टीम (Pakistan Women’s ODI WC 2025) का सामना 5 अक्तूबर को कोलंबो में भारत से होगा। पाक टीम अपने सभी 7 लीग मुकाबले कोलंबो में ही खेलेगी। यदि वे नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करते हैं तो वह भी कोलंबो में होंगे, जबकि जब उन्हीं का फाइनल में पहुंचना तय होगा, उस समय यह फैसला लिया जाएगा कि मैच कोलंबो में होगा या 2 नवंबर को नवी मुंबई में किस जगह खेला जाएगा।

बता दें Womens World Cup 2025 में कुल 8 टीमों के बीच 31 मैच होंगे। शुरुआत के मुकाबले राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे—यानी सभी टीमें एक-दूसरे के विरुद्ध 1-1 मैच खेलेंगी। इस टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मैच भारत बनाम पाकिस्तान 5 अक्तूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। उसके बाद शीर्ष 4 टीमें नॉकआउट चरण में प्रवेश करेंगी, जबकि बाकी चार टीमें बाहर हो जाएंगी। इसके बाद विजयी टीमों में 29 और 30 अक्तूबर को क्रमशः पहला और दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इन दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम 2 नवंबर को फाइनल खिताब जीतने के लिए भिड़ेगी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *