Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, ये करेंगे कप्तानी

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यूएई ट्राई-सीरीज; जो UAE में खेली जाएगी और Asia Cup 2025 के लिए 17 सदस्यीय टी-20 स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस टीम में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को शामिल नहीं किया गया है। टीम की कप्तानी सलमान अगा को सौंपी गई है। एशिया कप नौ सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक UAE में ही खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें-PAK vs WI: वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

PCB ने UAE में जो ट्राई-सीरीज खेली जाने वाली है और इसके साथ ही Asia Cup के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है जिसमें 17 सदस्य शामिल है। इस टीम में पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म और वनडे कप्तान मोहम्मद रिज़वान को शामिल नहीं किया गया है। सलमान अली अगा को दोनों इवेंट्स की कप्तानी सौंपी गई है। वे इस साल की शुरुआत से टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं।

सेलेक्शन कमेटी ने बाबर और रिजवान को काफी समय से टी20 से बाहर ही रखा है। एशिया कप (Asia Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट के चलते उम्मीद रखी जा रही थी कि दोनों खिलाड़ी वापस आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाबर ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टी20 मैच दिसंबर 2024 में खेला था, जबकि रिजवान को हाल ही में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला था। दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह मिली, पर वहां भी वे प्रदर्शन नहीं कर सके।

दूसरी तरफ, मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर रहे बायें हाथ के बल्लबाज फखर जमान को टीम में जगह दी गई है। वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में भारत के विरुद्ध शतक जड़ा था। फखर के आगमन से टीम की बल्लेबाज़ी में खतरनाक गुणवत्ता जुड़ गई है और यह टीम के लिये बढ़त साबित हो सकता है। गेंदबाजी की जिम्मेदारी अब शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और हसन अली के कंधों पर बंधेगी, जिन्होंने इस आक्रमण को और भी मजबूती देने के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम:

सलमान अली अगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस राउफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *