PAK vs WI: वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Shweta Media
2 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की टी20I सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की। इस सीरीज के जीतने के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) की टीम (Pakistan Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते तीसरे T20I से ही नहीं, बल्कि अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें-बुमराह की विदाई पर भावुक हुए सिराज, पूछा ये सवाल…

दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर के दौरान आउटफील्ड में गेंद का पीछा करते हुए फखर (Fakhar Zaman) को चोट लग गई। मेडिकल टीम ने एक मेडिकल जांच की जिसमें उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में मामूली खिंचाव का पता चला। अंतिम टी20आई के बाद आज फखर 4 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) के लिए वापस लौट जाएंगे।

लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पीसीबी के मेडिकल स्टाफ उनकी रिकवरी पर नजर रखेंगे। PCB ने अभी तक वनडे टीम के लिए किसी ऑप्शनल खिलाड़ी की पुष्टि नहीं की है। फखर जमान (Fakhar Zaman) को पहले दो मैचों में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन उन्होंने केवल 28 और 20 रन बनाए लेकिन किसी भी मैच में टिक नहीं पाए।

आपको बता दें इस साल यह दूसरी बार है जब Fakhar Zaman किसी टूर्नामेंट/सीरीज से बाहर हुए हैं। इससे पहले 19 फरवरी को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में उन्हें ICC Champions Trophy 2025 के बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा था क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ओवर में फील्डिंग करते समय मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसकी वजह से उन्हें मैच छोड़ना पड़ा था। उस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने शाहीन अफरीदी की एक गेंद को कवर्स की तरफ ड्राइव किया तब फखर जमान को यह चोट लगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *