Oppo F31 Series: टेक्नोलॉजी डेस्क। ओप्पो, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड, जल्द ही अपनी नई F31 सीरीज को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक Oppo F31 और Oppo F31 Pro को भारतीय बाजार में 12 से 14 सितंबर के बीच पेश किया जा सकता है। इन स्मार्टफोनों की सबसे बड़ी खासियत 7,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगी, जो पावर-यूजर्स के लिए इसे एक मजबूर विकल्प बनाती है।
इसे भी पढ़ें-भारत में इस जगह खुलेगा Apple का तीसरा स्टोर, ‘एप्पल हेबल’ नाम से खुलेगा दरवाज़ा
Oppo F31 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग की संभावना भी एक टिपस्टर ने बताई है। ताजा लीक से पता चलता है कि Oppo F31, Oppo F31 Pro और Oppo F31 Pro+—ये तीनों मॉडल देश में आ सकते हैं। लॉन्च से पहले, एक टिपस्टर ने लाइनअप में से एक हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फोन F29 सीरीज की तुलना में मामूली अपग्रेड के साथ आ सकते हैं, जिसे मार्च में लॉन्च किया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार Oppo F31 सीरीज में F29 सीरीज की तुलना में कैमरा या चिपसेट में बड़े अपग्रेड नहीं मिलेंगे। फिर भी इसमें ‘एन्हांस्ड’ 360-डिग्री आर्मर बॉडी ड्यूरेबिलिटी और ‘सिग्निफिकेंट’ नेटवर्क प्रदर्शन में सुधार जैसी खूबियाँ मिलने की संभावना जताई जा रही है। उधर लीक रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो Oppo F31 Pro में Dimensity 7300 प्रोसेसर दिए जा सकते हैं। बैटरी 7,000mAh की होगी और यह खासकर उन लोगों के लिए लाभदायक होगी जो लंबे समय तक बैटरी बैकअप वाले फोन को प्राथमिकता देते हैं।

बता दें इस सीरीज के दो फोन Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G को भारत में मार्च 2025 में लांच किए गया थे। इन दोनों हैंडसेट्स में 6.7 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 1,080×2,412 पिक्सल है। स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 240Hz तक जाता है, जिससे स्पर्श अनुभूति स्मूद और जवाबदेह रहती है। अधिकतम ब्राइटनेस 1,200 nits तक मापी गई है, जिससे उजाले भरे वातावरण में भी दृश्यता अच्छी रहती है। स्टैंडर्ड मॉडल में Qualcomm का स्नैपड्रागन 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा दोनों वेरिएंट्स में समान डिस्प्ले और स्क्रीन-बेस्ड सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन पावर और प्रदर्शन के मामले में प्रो मॉडल हल्के-फुल्के अंतर के साथ अलग कैरेक्टर पेश करता है।