OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Go प्लान, बेहद सस्ते में मिलेंगे पावरफुल AI फीचर्स

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

ChatGPT Go: टेक्नोलॉजी डेस्क। भारत के लिए ओपन एआई ने अपना एक विशेष भारतीय संस्करण जारी किया है। इसे चैटजीपीटी गो नाम दिया गया है। इसकी कीमत मात्र 399 रुपये रखी गई है, और खास बात यह है कि भारतीय अब यूपीआई के ज़रिए इसके लिए भुगतान कर सकते हैं। आपको बता दें कि उपयोगकर्ता वर्तमान में यूपीआई का उपयोग करके चैटजीपीटी के प्रीमियम संस्करण को नहीं खरीद पा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-खुशखबरी: Samsung ने भारत में बनाना शुरू किया Made In India लैपटॉप

ऐसे में कम कीमत और यूपीआई कार्यक्षमता के साथ जारी किए गए “चैटजीपीटी गो” को एक विशेष भारतीय संस्करण कहा जा सकता है। आइए विस्तार से बताते हैं कि इस विशेष संस्करण से भारतीयों को क्या लाभ होंगे।

ChatGPT के दुनिया भर में प्रसिद्ध हो चुके AI चैटबॉट ने मंगलवार को भारत के लिए एक नया और किफायती प्लान पेश किया है—ChatGPT Go। यह प्लान ख़ास तौर पर भारत के लोगों के लिए जारी किया गया है; इस बात पर ChatGPT के प्रमुख Nick Turley ने अपनी मुहर लगायी है। उन्होंने कहा कि यह प्लान देश के लिहाज से तैयार किया गया है ताकि भारतीय यूजर्स वास्तविक शक्ति का लाभ उठा सकें और मुफ्त वर्जन की सीमाओं से ऊपर उठकर कई सुविधाओं का आनंद ले सकें।

भारत में AI और खासकर ChatGPT के उपयोग में वृद्धि देखने को मिली है पर अधिकतर लोग प्री-वर्जन या फ्री वर्जन पर निर्भर रहते हैं। OpenAI ने भारत के लोगों की सहूलियत के लिए ChatGPT Go नामक नया प्लान लॉन्च किया है। इसका मूल्य मात्र 399 रुपये प्रति माह रखा गया है। ChatGPT Go प्लान के साथ यूजर्स फ्री वर्जन की तुलना में कई फायदे पाते हैं; जैसे कि कई गुना अधिक सवाल पूछने की क्षमता, जिससे चैटबॉट का उपयोग अधिक प्रभावी और प्रभावशाली होता है। फ्री वर्जन में इमेज जेनरेट करने की लिमिट होती है, वहीं Go प्लान के साथ इमेज जेनरेट करने की संख्या फ्रेश लिमिट के मुकाबले लगभग 10 गुना अधिक होगी।

इसके अलावा Go प्लान पर फाइल अपलोड करने की क्षमता भी फ्री वर्जन से 10 गुना अधिक दी जाएगी, जिससे डेटा साझा करना और भी सुविधाजनक होगा। इस प्लान की खास बात यह है कि फ्री वर्जन में मिलने वाली सीमाओं को देखते हुए Go प्लान यूजर्स को बेहतर कंटेंट क्रिएशन और इंटरैक्शन का मौका देता है। कुल मिलाकर, ChatGPT Go भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए एक सक्षम विकल्प है जो अधिक सक्रिय और गहन उपयोग की जरूरतों को पूरा कर सके।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *