‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 8वें दिन उमड़ा जनसैलाब, लगे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जैसे नारे

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ (Voter Rights Yatra) इन दिनों बिहार में चल रही है। इसी सिलसिले में 24 अगस्त को पूर्णिया में अभूतपूर्व जनसमर्थन के साथ संपन्न हुई। बिहार के विभिन्न जिलों से हजारों लोग इस यात्रा में शामिल हुए और इसे एक जनांदोलन का रूप दिया।

इसे भी पढ़ें-‘Voter Adhikar Yatra’ के दौरान हादसा, राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे आया पुलिसकर्मी

यात्रा बेलौरी से शुरू हुई, जो लाइन बाजार, पंचमुखी मंदिर, रामबाग होते हुए कस्बा तक गई और फिर अररिया के लिए रवाना हुई। राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव बुलेट कार पर सवार होकर काफिले का नेतृत्व कर रहे थे। उनके पीछे सैकड़ों वाहन और पैदल चल रहे समर्थक नजर आ रहे थे। जगह-जगह लोगों की भीड़ ने यात्रा का स्वागत किया।

इस बार यात्रा में छोटे बच्चों की भागीदारी सबसे ज्यादा चर्चा में है। सड़क किनारे खड़े ये बच्चे राहुल से मिल रहे हैं और एक ही नारा लगा रहे हैं – “वोट चोर, गद्दी छोड़ो।” राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा की सबसे बड़ी खासियत इसमें छोटे बच्चों की भागीदारी है। उन्होंने कहा, “छह साल के बच्चे भी अब राजनीतिक रूप से जागरूक हो गए हैं। वे मेरे पास आकर कह रहे हैं – ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो।’ ये एक-दो बच्चे नहीं, बल्कि हज़ारों बच्चे हैं।”

इस दौरान, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अररिया में इंडिया अलायंस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस यात्रा की सफलता यह साबित करती है कि बिहार के करोड़ों लोग वोट चोरी की बात को सच मानते हैं। उन्होंने दावा किया कि लोग खुद इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का काम सही मतदाता सूची देना है, लेकिन उन्होंने हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में ऐसा नहीं किया। चुनाव आयोग का व्यवहार बिहार में भी वोट चोरी करने का है।

उन्होंने कहा कि वह बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे। चुनाव आयोग खुद अपनी छवि खराब कर रहा है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में मतदाताओं का डेटा रखा था, लेकिन चुनाव आयोग ने हमसे हलफ़नामा माँगा, जबकि भाजपा के अनुराग ठाकुर ने भी लगभग यही बात कही, लेकिन उनसे कोई हलफ़नामा नहीं माँगा गया। उन्होंने कहा कि मीडिया भी जानता है कि चुनाव आयोग किसके साथ खड़ा है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *