New toll rates: दिल्ली हुई दूर! आज से लागू हुए नए टोल रेट, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरपुर बॉर्डर स्थित फ्लाईओवर से दिल्ली आना-जाना सोमवार से महंगा हो गया है। कार और छोटे वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों को सराय ख्वाजा टोल पर नई दरों के अनुसार टोल (New toll rates) देना होगा। कार और छोटे वाहनों को एकल यात्रा के लिए छूट दी गई है। लेकिन उन्हें एक से अधिक यात्राओं के लिए दो रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। तीन हजार रुपये का पास बनवाने वाले वाहन चालकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने SCO सम्मेलन में उठाया भारत से जुड़ा गंभीर मुद्दा, जिनपिंग ने दिया साथ

वहीं, हल्के व्यावसायिक वाहनों और भारी वाहनों के लिए एकल यात्रा के साथ-साथ बहु यात्राओं की दरों में भी वृद्धि की गई है। घरेलू कार और छोटे वाहनों को पहले एक से अधिक यात्राओं के लिए 52 रुपये देने पड़ते थे। लेकिन अब उन्हें 53 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, मासिक पास बनवाने के लिए 16 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए एकल यात्रा के लिए एक रुपये, एक से अधिक यात्राओं के लिए दो रुपये और मासिक पास के लिए 23 रुपये टोल बढ़ाया गया है।

इन वाहनों को अब मासिक पास के लिए 1567 रुपये की जगह 1590 रुपये देने होंगे। एक यात्रा के लिए उन्हें 52 की जगह 53 रुपये और एक से अधिक यात्राओं के लिए 78 की जगह 80 रुपये देने होंगे। भारी वाहनों को एक यात्रा के लिए 2 रुपये और मासिक पास पर 48 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इन नई टोल दरों का सबसे ज्यादा असर दिल्ली और नोएडा जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। एनएचआई के अनुसार, इस टोल से रोजाना करीब पांच हजार छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। जो दिल्ली और नोएडा जाने के लिए बदरपुर फ्लाईओवर और बाईपास का इस्तेमाल करते हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा का एक प्रमुख और सबसे बड़ा औद्योगिक शहर फरीदाबाद है। यहां पर ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, रेफ्रिजरेटर और कपड़ा, फर्नीचर और स्पेयर पार्ट्स बनाये जाते है। जिसके कारण यहां से रोजाना बड़ी संख्या में मालवाहक वाहनों का आना-जाना होता है। टोल प्लाजा मैनेजर आरके यादव ने बताया कि नई दरें आज से लागू हो गई हैं। इन दरों में हर साल संशोधन किया जाता है। लेकिन पिछले साल ऐसा नहीं हो सका था। इस साल की नई दरों की जानकारी टोल प्लाजा पर लगा दी गई है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *