Nepal Protest: नेपाल पर आर्मी का कंट्रोल, पूरे देश में कर्फ्यू; पशुपतिनाथ मंदिर बंद

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

काठमांडू। सोशल मीडिया पर बैन हटाए जाने के बाद भी हिंसक आंदोलन (Nepal Protest) जारी हैं। नेपाल में इन दिनों हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली (KP Sharma Oli) और राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल को इस्तीफा देना पड़ा। इसी दौरान, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल सहित कई शीर्ष राजनीतिक नेताओं के निजी आवासों पर हमला किया और संसद भवन में तोड़फोड़ की। फिलहाल नेपाल में देश की सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।

इसे भी पढ़ें-Nepal Parliament: नेपाल की संसद में घुसे Gen-Z प्रदर्शनकारी; पुलिस फायरिंग में 9 की मौत, 80 घायल

नेपाल में इन प्रदर्शनों को देखते हुए पशुपतिनाथ मंदिर को बुधवार को दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर परिसर की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए नेपाली सेना तैनात की गई है। गौरतलब है कि नेपाल में ये विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से युवाओं द्वारा शुरू किया गया, जो सरकार के हालिया फैसलों, खासकर 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिन्होंने सरकार की गाइडलाइन्स को नहीं माना उन पर बैन को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले के तौर पर लिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस दौरान सुरक्षा बलों ने हवाई फायरिंग की जिससे 9 लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद युवाओं का गुस्सा बढ़ गया और झड़पों में 22 लोगों की मौत हो गयी तथा 500 से ज़्यादा घायल हुए। वहीं विरोध प्रदर्शनों के बढ़ते दबाव के बीच, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा, गृह मंत्री रमेश लेखक समेत कई अन्य मंत्रियों ने भी संकट के बीच इस्तीफा दे दिया। फिलहाल सरकार ने सोमवार देर रात 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाए गए विवादास्पद प्रतिबंध को हटा लिया।

इस बीच, नेपाल सेना ने मंगलवार को देश की सुरक्षा की कमान संभाल ली है और काठमांडू के प्रमुख चौराहों पर चौकियां बनाकर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रदर्शनकारियों के हिंसक रवैये और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं के बाद सेना तैनात की गई है। इसके अलावा, काठमांडू आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। उधर भारत ने उत्तराखंड और बिहार से लगने वाली नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों को नेपाल की यात्रा करने से बचने और घर पर ही रहने की सलाह दी है। बता दें कि नेपाल में पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया है और भारतीय उड़ानें भी नेपाल के लिए निरस्त कर दी गयी हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *