Nepal Protest: नेपाल में विदेशी पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी, सेना बोली-‘जल्द होगी कानून-व्यवस्था बहाल’

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

काठमांडू। नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने के बाद उत्पन्न स्थिति की किसी ने भी कल्पना नहीं की थी कि कुछ ऐसा भी हो जायेगा। नेपाल में हिंसा (Nepal Protest) की घटनाओं के बीच सेना ने ऐलान किया है कि देश में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई जायेगी। सेना ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमे कहा गया है कि देश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है और नागरिकों से कड़ी सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया। साथ ही सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी भी प्रकार के अराजक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

इसे भी पढ़ें-Nepal Protest: नेपाल पर आर्मी का कंट्रोल, पूरे देश में कर्फ्यू; पशुपतिनाथ मंदिर बंद

बता दें नेपाल में Gen-Z आंदोलन ने पूरे देश को धुँआ-धुआं कर रखा है। सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ और सोशल मीडिया पर लगाई गई बंदिशों के विरोध में यह आंदोलन जनता को एक जगह जुटाने में सफल रहा है। इस आंदोलन के चलते अब तक कई लोगों के जीवन जा चुके हैं और सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। हिंसा और तोड़फोड़ के कारण राजधानी काठमाडौं का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी अस्थायी रूप से बंद रखना पड़ा, जिससे देश-विदेश की यातायात प्रभावित हो रही है।

उधर विदेशी पर्यटकों को लेकर नेपाल की सेना ने कहा है कि अगर वे फंसे हुए हैं तो नजदीकी सुरक्षा एजेंसी या आसपास मौजूद सुरक्षा बलों से संपर्क करें ताकि उन्‍हें रेस्‍क्‍यू किया जा सके। इसके जरिए उन्‍हें मदद मिल जाएगी। नेपाली सेना ने कहा कि अगर कोई मदद चाहता है या निकलना चाहता है तो स्‍थानीय सुरक्षा बलों से बिना देरी संपर्क करे।

सेना ने बताया कि यह संकट स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सुलझाने की कोशिश की जा रही है। सेना ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें। इसके अलावा, सेना ने यह भी कहा कि अफरा-तफरी और हिंसा की स्थिति से बचने के लिए वे लगातार स्थिति का आकलन कर रहे हैं। सेना ने कर्फ्यू के समय सीमा को 10 सितंबर शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है। इसके बाद, कर्फ्यू अगली सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, सेना ने यह भी आश्वासन दिया है कि आगे की स्थिति के बारे में नई जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *