Navya Nair: ऑस्ट्रेलिया में गजरा पहनना भारतीय एक्ट्रेस को पड़ा भारी, लगा भारी-भरकम जुर्माना

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

मुंबई। भारतीय अभिनेत्री Navya Nair पर चमेला गहना पहनने के कारण ऑस्ट्रेलिया में 1.14 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बताया गया है कि यह गजरा उनके पिता ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित ओणम उत्सव के लिए दिया था। गजरा केवल 15 सेंटीमीटर लंबा था। आधा गजरा उन्होंने भारत से ऑस्ट्रेलिया जाते समय फ्लाइट में पहन लिया और बाकी आधा उन्होंने वहां पहनने के लिए बैग में रख लिया था।

इसे भी पढ़ें-CM Yogi की बायोपिक ‘अजेय’ का हुआ ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

मलयालम अभिनेत्री नव्या नायर 6 सितंबर 2025 को कोच्चि से प्रस्थान कर सिंगापुर होते हुए मेलबर्न पहुँची थीं। वह विक्टोरिया मलयाली असोसिएशन द्वारा आयोजित ओणम समारोह में भाग लेने के लिए हवाई यात्रा कर रही थीं। उनके पिता ने कोच्चि हवाई अड्डे पर उनके लिए चमेली का गजरा खरीदा था। नव्या ने अपने आधे गजरे को कोच्चि से सिंगापुर की उड़ान के दौरान पहना, जो बाद में मुरझा गया। गजरे का दूसरा हिस्सा उन्होंने अपने हैंडबैग में रख लिया ताकि वे इसे सिंगापुर से मेलबर्न की यात्रा के दौरान फिर से पहन सकें। परंतु मेलबर्न हवाई अड्डे पर ऑस्ट्रेलियाई सीमाक्षेत्र (Australian Border Force) ने उनके बैग की तलाशी ली और गजरे को जब्त कर लिया गया। गजरा जब्त होने के कारण नव्या पर 1,980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.14 लाख रुपये) का जुर्माना ठोका गया।

नव्या नायर ने स्पष्ट किया कि यह घटना अनजाने में हुई थी, फिर भी नियमों के अनुसार यह गलत है। उन्होंने कहा, “नासमझी का बहाना नहीं बन सकता। 15 सेंटीमीटर के चमेली के गजरे के साथ ले जाने पर मुझे 1,980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.14 लाख रुपए) का जुर्माना भरना पड़ा। गलती चाहे जैसी भी हो, नियम वही रहते हैं। मुझे 28 दिनों के भीतर जुर्माना चुकाना होगा।”

हालांकि इस घटना के बावजूद अभिनेत्री ने ओणम उत्सव की खुशी को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया, ताकि प्रशंसक भी इस जश्न में शामिल हो सकें। मेलबर्न जाने से पहले उन्होंने अपनी फ्लाइट में ली गई कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिनमें वह चमेली के गजरों से सजकर नजर आईं। कैप्शन में नव्या ने लिखा, “हैप्पी ओणम! पहली बार आसमान से तिरुवोनम का अनुभव! भले ही मैं अपने देश को मिस कर रही हूं, लेकिन ओणम की खुमारी को साथ लेकर आना एक अलग सुख है।” नव्या, जिनके पास दो बार केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड जीतने का गौरव है, ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2001 में फिल्म ‘इष्टम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने मलयालम, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में कई यादगार प्रदर्शन किए, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण स्थान दिया।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *