बिहार। बिहार (Bihar) में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित वोट चोरी को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के सांसदों द्वारा लगातार विरोध (MPs protest) किया जा रहा है। कल इसी मामले पर खूब हंगामा मचा था और आज भी विपक्ष ने एक अलग ही अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस दौरान सभी ने मिंता देवी (Minta Devi) नाम की टी शर्ट पहन रखी थी।
इसे भी पढ़ें-SIR के खिलाफ विपक्ष का दिल्ली में हल्लाबोल, बैरिकेडिंग पर चढ़े अखिलेश यादव
मामला उस समय चर्चा में आया जब मिंता देवी (Minta Devi) को 124 साल की पहली बार वोट देने वाली बताया गया, लेकिन जांच में यह दावा गलत निकला। विपक्षी सांसदों (MPs protest) का कहना है कि मिंता देवी नाम की महिला 124 साल की हैं और वो पहली बार वोट डालने जा रही हैं, जो बिहार की वोटर लिस्ट में शामिल हैं।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “ऐसे मामले अनगिनत हैं, अभी तो पिक्चर बाकी है।” वहीं प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि वोटरों के के पते और रिश्तेदार के नाम फर्जी हैं। आपको बता दें कि मिंता देवी (Minta Devi) सिवान जिले की दरौंदा विधानसभा सीट की वोटर हैं और वे असल में सिर्फ 35 साल की हैं। चुनाव आयोग के अधिकारी के अनुसार, उनकी उम्र आवेदन फॉर्म में गलती से 124 साल दर्ज हो गई थी। यह गलती गांव के कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 94 के बूथ लेवल अधिकारी उपेंद्र शाह से डेटा एंट्री करते समय हुई है। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा कि इसमें सुधार किया जाएगा।

विपक्ष द्वारा इस मामले (MPs protest) को जोरो-शोरो के साथ उठाया जा रहा है। उनका मानना है कि यह महज एक उदाहरण है। समस्या वोटर लिस्ट की प्रक्रिया की पारदर्शिता और सटीकता का है। इस त्रुटि को विपक्ष सिस्टम की नाकामी कह रहा है। गौरतलब है कि बीते दिन कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने संसद भवन (Parliament) से निर्वाचन आयोग तक पैदल मार्च निकाला था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने मुख्यालय तक पहुंचने से पहले ही सांसदों को रोक लिया। पुलिस का दावा है कि मार्च के लिए परमिशन नहीं मांगी गई थी।