Michael Clarke: माइकल क्लार्क को हुआ स्किन कैंसर, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने सोशल मीडिया के जरिए स्किन कैंसर से जूझने के बाद लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी है। क्लार्क, जो कि लंबे समय से इस बीमारी से लड़ रहे थे, हाल ही में एक ऑपरेशन से गुजरने के बाद कैंसर से निजात पाने में सफल रहे हैं। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए स्किन कैंसर से बचाव के महत्व को उजागर किया।

इसे भी पढ़ें-R Ashwin ने आईपीएल से अचानक लिया संन्यास, फैसले के पीछे बताई बड़ी वजह

माइकल क्लार्क ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि,ऑस्ट्रेलिया में स्किन कैंसर एक सच है। मेरी यह दोस्ताना सलाह है कि आप अपनी स्किन की नियमित जांच जरूर करवाएं। रोकथाम इलाज से बेहतर है, और मेरे मामले में, जल्दी पता लगाना ही सबसे महत्वपूर्ण था। शुक्र है कि मेरी बीमारी जल्दी पकड़ी गई, जिससे इलाज संभव हुआ। पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उनकी नाक पर पट्टी बंधी हुई थी, यह इस बात का संकेत था कि हाल ही में उन्होंने एक छोटी सर्जरी करवाई थी।

माइकल क्लार्क को 2006 में अपने चेहरे और माथे पर स्किन कैंसर का पता चला था। इसके बाद उन्होंने लगातार कई ऑपरेशन कराए और अब वे पूरी तरह से इस बीमारी से मुक्त हैं। 44 वर्षीय क्लार्क ने 2010 में कैंसर काउंसिल के एंबेसडर के रूप में कार्य करना शुरू किया था और उस समय से वे कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करते आ रहे हैं।

क्लार्क ने बताया कि स्किन कैंसर आमतौर पर अधिक समय तक सूरज की रोशनी में रहने के कारण होता है। क्रिकेट जैसे खेलों में, जहां खिलाड़ी दिन-रात धूप में रहते हैं, इस बीमारी का खतरा और भी बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि सूरज की रोशनी से बचने के लिए चेहरे और शरीर की सही देखभाल बेहद जरूरी है। माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट कप्तानों में से एक रहे हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2015 का वनडे विश्व कप जीता। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 115 मैचों में 28 शतक सहित 8,643 रन बनाए और वनडे क्रिकेट में 7,981 रन बनाए। 2015 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, वह अब अपनी नई भूमिका में स्किन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *