टेक्नोलॉजी डेस्क। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील्स अब और भी मज़ेदार बनने वाले हैं। इसके पीछे एक शानदार फीचर है जिसे फेसबुक की मालिक कंपनी मेटा ने लॉन्च किया है। दरअसल, Meta ने अपना AI वॉइस ट्रांसलेशन टूल दुनिया भर के क्रिएटर के लिए रोलआउट कर दिया है।
इसे भी पढ़ें-6,000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लांच हुआ Vivo Y400 5G; जानें प्राइस
फिलहाल यह टूल अंग्रेज़ी और स्पैनिश भाषाओं में उपलब्ध है और भविष्य में इसे अन्य भाषाओं में भी जोड़ा जाएगा। हालांकि यह इस्तेमाल के लिए पूरी तरह मुफ़्त है, क्रिएटर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना होगा। मेटा ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस टूल को सक्षम करने के बाद यह अपने आप रील की भाषा को अभी के लिए इंग्लिश और स्पैनिश में डब कर सकता है। यह सिर्फ भाषा का अनुवाद ही नहीं करेगा, बल्कि लिप सिंक भी करेगा।
इसकी मदद से क्रिएटर्स को अन्य भाषाओं के ऑडिएंस तक पहुँचने की सुविधा मिलेगी और वे नए लोगों तक अपना कंटेंट पहुँचा पाएंगे। साथ ही यह फीचर क्रिएटर्स के कैप्शन, बायो और सबटाइटल को भी दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर सकेगा। क्रिएटर्स को अब इन कामों के लिए किसी थर्ड-पार्टी एप की मदद नहीं लेनी पड़ेगी।

मेटा का दावा है कि यह टूल केवल भाषा अनुवादन ही करेगा और क्रिएटर्स की टोन, स्टाइल तथा मौलिक सामग्री की पहचान आदि को नहीं बदलेगा। इसमें ट्रेन्ड AI सिस्टम क्रिएटर्स की मौलिक आवाज़ और टोन को दर्शकों तक सटीक‑रूप से पहुँचाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। क्रिएटर होने के नाते इसका सही इस्तेमाल जानना भी ज़रूरी है। इसका इस्तेमाल बहुत सरल है। रील अपलोड करने से पहले आपको “Translate Your Voice with Meta AI” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लिप सिंक Enable करने का विकल्प दिखाई देगा। इन्हें Enable करने के बाद आप अपनी रील शेयर कर सकते हैं। फिलहाल अभी यह टूल उस रील को अंग्रेज़ी या स्पैनिश में ट्रांसलेट कर सकता है।