मेरठ की अन्नू रानी ने पोलैंड में किया कमाल, भाला फेंक में जीता गोल्ड मेडल

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
2 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। पोलैंड (Poland) में 8वें इंटरनेशनल वीस्लाव मानियाक मेमोरियल मीट का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय महिला भाला फेंक (javelin throw) खिलाड़ी अन्नू रानी (Annu Rani) ने कमाल कर दिखाया है। उन्होंने सीजन का सर्वश्रेष्ठ 62.59 मीटर दूर भाला फेंक है और गोल्ड मेडल जीता है। बता दें यह टूर्नामेंट व‌र्ल्ड एथलेटिक्स कांटिनेंटल टूर ब्रांज लेवल मीट का हिस्सा था।

इसे भी पढ़ें-ICC Rankings में सिराज-प्रसिद्ध ने लगाई छलांग, टॉप-5 में ये खिलाड़ी

अन्नू रानी (Annu Rani) ने अपने दूसरे प्रयास में 62.59 मीटर की दूरी तक भाला फेंक (javelin throw) कर सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रतियोगिता की शुरुआत 60.95 मीटर की थ्रो से की थी और छठे और अंतिम प्रयास में भी 60.07 मीटर की थ्रो की। यह प्रदर्शन इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि मई 2024 के बाद से अन्नू 60 मीटर के आंकड़े को पार नहीं कर पाई थीं।

जानकारी के अनुसार एक साल से अधिक समय बाद Annu Rani ने पहली बार 60 मीटर से लंबी थ्रो (javelin throw) फेंका है। इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मार्च में मुंबई में 58.82 मीटर था। इससे पहले अन्नू ने मई 2024 में जर्मनी के ऑफेनबर्ग में 60 मीटर का आंकड़ा छुआ था। तब से वह 59 मीटर तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करती रही हैं। इसके बाद क्वालीफिकेशन राउंड में 55.81 मीटर के प्रयास के साथ 2024 पेरिस ओलंपिक के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में भी असफल रही हैं।

हालांकि अन्नू रानी अब तक सितंबर में होने वाली टोक्यो विश्व चैंपियनशिप के लिए सीधी क्वालिफिकेशन सीमा 64 मीटर को पार नहीं कर सकी हैं लेकिन अब उनका प्रदर्शन विश्व रैंकिंग कोटे के जरिए उन्हें चयन के लिए दावेदार बना सकता है। अब अन्नू 10 अगस्त को भुवनेश्वर में होने वाले व‌र्ल्ड एथलेटिक्स कांटिनेंटल टूर ब्रान्ज लेवल मीट में खेलेंगी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *