लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने रविवार को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में संगठन को मजबूत करने और जनाधार बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के ‘ट्रंप टैरिफ’ के आतंक से उभर रही नई चुनौतियों का जिक्र किया और कहा कि इससे निपटने के लिए ठोस और व्यापक सुधारवादी रुख अपनाने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें-Salman Khan ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले-‘जो ट्रबल फैला रहे, उन्हें शांति प्राइज चाहिए’
मायावती ने मोदी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि ट्रंप के टैरिफ से निपटने के लिए, ख़ासकर सत्तारूढ़ दल भाजपा को व्यापक जनहित और राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए अपनी नीतियों और कार्यक्रमों में ठोस सुधारवादी रुख अपनाने की जरूरत है। अन्यथा, देश के विशाल बहुजनों की गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा, घर-बार छोड़कर पलायन की मजबूरी आदि समस्याएं और भी जटिल हो जाएंगी और दुनिया में देश के मान-सम्मान पर भी असर डालेंगी।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि 9 अक्टूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि राजधानी लखनऊ स्थित ‘मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल’ पर ऐतिहासिक रूप से मनाई जाएगी। इस अवसर पर बसपा सुप्रीमो खुद ही कार्यक्रम में शामिल होंगी। समारोह में वह पार्टी से जुडी आगे की राजनीतिक रणनीति पर भी चर्चा करेंगी। बता दें जब से स्मारक का जीर्णोद्धार हुआ है उसके बाद से अब यहां कोई बड़ा आयोजन होने जा रहा है।

मायावती ने विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि कुछ दल बसपा को कमजोर करने की गुप्त साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने और उन्हें शासक वर्ग बनने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। बसपा सरकारों में सर्व समाज को समान अवसर और विकास मिला था, जिसे अब रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह समाज में नफरत फैलाने की साजिश है। सरकारों को संकीर्ण व सांप्रदायिक राजनीति छोड़कर ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि देश में शांति बनी रहे। यह बयान बसपा प्रमुख के लिए खास महत्व का है क्योंकि उत्तर प्रदेश के प्रमुख निर्यातक अमेरिका द्वारा भारतीय आयात पर लगाए गए टैरिफ के प्रभाव से जूझ रहे हैं। निर्यातकों ने चेतावनी दी है कि इससे नौकरियों का नुकसान, ऑर्डर रुकना और बाजार तक पहुंच में कमी आ सकती है।