लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। Indigo एयरलाइन का एक प्लेन टेकऑफ करने में असफल रहा, लेकिन कप्तान ने समय रहते कदम उठाकर विमान को रोक दिया और 151 यात्रियों की जान बच गई। उसी विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद और पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी सवार थीं। हादसे के बाद सभी यात्रियों को अगली उड़ान से दिल्ली भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें-Lucknow में पटाखा फैक्ट्री में हो रहा था ऐसा काम, हुआ भीषण विस्फोट; 7 की मौत
दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E-2111) टेकऑफ के लिए रनवे पर दौड़ चुकी थी, तभी अचानक पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान रोक दिया गया। कारण यह था कि उड़ान भरने से ठीक पहले इंजिन को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिल पा रहा था। सुरक्षा को देखते हुए पायलट ने विमान रोकने का निर्णय लिया। इस विमान में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे। अचानक फ्लाइट के रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और कुछ लोग सहम गए। हालांकि, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया और बाद में उन्हें दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेज दिया गया। Indigo ने इसे तकनीकी गड़बड़ी बताया है। पायलट की सूझबूझ और सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।

एयरपोर्ट से जुड़ी खबरों के अनुसार डीजीसीए ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। वहीं IndiGo ने एक बयान जारी कर कहा कि तकनीकी कारणों से विमान को टेकऑफ से रोक दिया गया था, लेकिन उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि आखिर फ्लाइट्स क्यों रोकी गईं। एयरपोर्ट के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पायलट ने तुरंत ATC को अबेंडिंग टेकऑफ की जानकारी दे दी, जिसके बाद उसने विमान रोकने का निर्णय लिया।
यात्रियों ने कहा- उसी क्षण पूरे विमान में सनसनी फ़ैल गयी पर क्रू के सदस्य शांत रहे और सभी को सुरक्षित बाहर उतार दिया गया। डिंपल यादव पार्टी के अहम बैठक के सिलसिले में दिल्ली जा रही थीं, उनके साथ पूर्व मंत्री पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह भी थे, जो समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता हैं। सूरज सिंह ने बताया- जब विमान रुका तो सबको लगा अब क्या होगा, पर कप्तान साहब ने बहादुरी से स्थिति को संभाला और कोई घायल नहीं हुआ।