टेक्नोलॉजी डेस्क। फेमस ब्रांड लावा भारत में जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन बाजार में लांच करने वाला है और यह कम्पनी इस बार Lava का एक बजट फ्रेंडली एडिशन लाने वाला है। इस गेमिंग फोन का नाम होगा- Lava Play Ultra 5G। यानि अगर आपको गेमिंग का शौक है तो यह डिवाइस आपको बजट के अंदर ही मिल जाएगी। कंपनी ने फिलहाल फोन की केवल Launch Date ही अभी बताई है बाकी इसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है।
इसे भी पढ़ें-आ गया BSNL का 54 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, रोज मिलेगा 2GB डेटा
उनके अनुसार यह फोन इस हफ्ते लॉन्च हो जाएगा। Lava ने एक टीजर भी साझा किया है, जिससे संकेत मिलता है कि यह 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा और पीछे की तरफ 64-मेगापिक्सल AI-मैट्रिक्स कैमरा दिया जा सकता हैं। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए यह घोषणा की है कि Lava Play Ultra 5G बुधवार 20 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा।
हालांकि जैसे ही 20 अगस्त को यह फोन लॉन्च होगा तो आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न से खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने Lava Play Ultra 5G के लॉन्च से पहले इसका एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दिया है। हालांकि इस पेज पर स्पेसिफिकेशन का कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह आगामी हैंडसेट की गेमिंग पावर की झलक दिखाता है, जिसमें लिखा गया है कि मोबाइल गेमिंग प्रदर्शन का एक नया युग अब शुरू होगा।

नया Lava फोन के तमाम फीचर्स लॉन्च होने से पहले ही सामने आ चुके हैं। खबरों के मुताबिक 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Lava Play Ultra 5G मिल सकता है, जिसके साथ 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले भी दी जा सकती है। पावर के लिए इस डिवाइस में मीडियाटेक 7300 चिपसेट मौजूद रहने की इम्कन है और स्टोरेज के तौर पर UFS 3.1 मिलने की उम्मीद है। AnTuTu बेंचमार्क पर इसका स्कोर 7 लाख से अधिक बताया जा रहा है और यह डेडिकेटेड गेमबूस्ट मोड के जरिये अधिक बेहतर गेमिंग अनुभव दे सकता है।
कैमरे के हिसाब से देखें तो Lava Play Ultra 5G के प्रति उम्मीदें भी तेज हैं क्योंकि पीछे की तरफ 64-मेगापिक्सल के AI-मैट्रिक्स कैमरा का सेटअप मिल सकता है। साथ ही डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर और नॉइस कैंसलेशन के लिए डुअल माइक्रोफोन भी मिलने की संभावना है। बैटरी के मामले में 5,000mAh की क्षमता और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने के अटकलें गर्म हैं।