पटना। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज से बिहार के सासाराम से वोट अधिकार रैली शुरू कर रहे हैं। इस रैली की शुरुआत के लिए वह बिहार पहुंच चुके हैं। उनका हेलीकॉप्टर एसपी जैन कालेज के मैदान में पहुंच चुका है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा के दौरान बिहार की 50 विधानसभा सीटों को सीधे कवर करेंगे। कहा जा रहा है कि इस यात्रा का असर विधानसभा चुनावों पर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे राहुल गांधी-खरगे, बीजेपी ने साधा निशाना
हालाँकि राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की इस वोट अधिकार रैली यात्रा पर तमाम दिग्गज नेताओं जैसे लालू यादव, भाजपा से विनोद तावड़े, तेजस्वी यादव आदि की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है और हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे। हम लोगों ने बहुत कुर्बानियां दी है और आगे भी देते रहेंगे।

वहीं राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “भाजपा के लोग लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं और संविधान, लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है और लोकतंत्र को भाजपा बिहार से खत्म करेगी तो हम बैठने वाले नहीं है। हम हर एक लड़ाई लड़ेंगे। मतदाताओं के मताधिकार को हम मिटने नहीं देंगे। हर बिहारी अपना वोट डालेगा ये सुनिश्चित करने के लिए यात्रा पर जा रहे हैं। राहुल गांधी आ रहे हैं और लालू प्रसाद यादव हरी झंडी देकर यात्रा को रवाना करेंगे।”
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वोट अधिकार यात्रा के बारे आपको विस्तृत तौर पर बताते हैं। उनकी यह यात्रा बिहार के 23 जिलों से होकर गुजरेगी। आज 12 बजे से वोटर अधिकार यात्रा सभा को संबोधित कर रहे हैं और उसके बाद यात्रा को झंडी दिखा शुभारंभ करेंगे। दो बजे हवाई अड्डे से वोटर अधिकार यात्रा रवाना होगी, जो डेहरी के अंबेडकर चौक, डेहरी बाजार, पाली रोड होते सीमावर्ती औरंगाबाद जिले के बरुण में प्रवेश करेगी ।