King Look: शाहरुख खान का धांसू लुक हुआ लीक, बेटी सुहाना की भी तस्वीर वायरल

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
8 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आगामी फिल्म किंग (King) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है। वजह सिर्फ इतनी नहीं कि यह एक बिग बजट की फिल्म है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। लंबे समय से फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई थी।

इसे भी पढ़ें-Aryan Khan की ‘The Bads of Bollywood’ में सितारों की भरमार, खुलेगी इंडस्ट्री की पोल

हाल ही में सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुईं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लीक हुई तस्वीरों में शाहरुख खान को एक बिल्कुल अलग ही अंदाज में देखा गया। सफेद टी-शर्ट, ऊपर से शर्ट और टोपी के साथ, दाढ़ी वाले लुक में वे बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। वहीं, सुहाना खान भी इन तस्वीरों में दिखाई दे रही हैं। ब्राउन टैंक टॉप और बेज कार्गो पैंट्स में उनका लुक कूल और बोल्ड था। इस ड्रेसिंग से संकेत मिला है कि शायद फिल्म में सुहाना एक्शन सीक्वेंस का हिस्सा होंगी। शाहरुख खान की लीक तस्वीरों के बीच सुहाना खान भी दिखाई दीं। उन्होंने ब्राउन टॉप और क्रीम पैंट पहनी थी, जो पहली तस्वीर Poland से सामने आई लुक से थोड़ा बदला हुआ है। ड्रेस में थोड़ा सा बदलाव है, लेकिन लुक और हेयरस्टाइल लगभग वैसे ही बने हुए हैं। इसी फिल्म से सुहाना थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं। खबरों के अनुसार शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण और उनकी बेटी सुहाना के साथ फिल्म के हाई-ऑक्टेन सीन भी शूट किए हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे, जो विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं। अब अभिनेता की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

शाहरुख खान इन दिनों अपने बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरल डेब्यू सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर चर्चा में थे। अब खबरे दूसरी तरफ मोड़ ले चुकी हैं क्योंकि सुपरस्टार खुद अपनी नई फिल्म किंग को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल के दिनों में दीपिका पादुकोण ने किंग का आधिकारिक ऐलान किया, जिससे फिल्म पूरी तरह मीडिया की नजरों में बनी रही। अब शाहरुख खान की फिल्म किंग का लुक भी वायरल होने की बात तेज हो रही है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से फैली है जिसमें शाहरुख खान सफेद स्टाइलिश शर्ट पहने हुए कैप लगाए दिख रहे हैं, उनकी सीने पर टैटू और दाढ़ी भी दिख रही है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी अहम किरदार निभाने के लिए तैयार दिख रहे हैं और उनकी एक तस्वीर भी वायरल हो चुकी है, जिसमें उनकी साइड स्टाइल कटिंग की चर्चा है। तस्वीर में अभिषेक की दाढ़ी का एक हिस्सा सफेद रंग से रंगा हुआ भी दिख रहा है।

शाहरुख खान और निदेशक सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार है। उनकी अगली फिल्म का शीर्षक किंग है और यह आगामी वर्ष 2026 में सिनेमाघरों में धमाकेदार रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। वहीं रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी, राघव जुयाल और सौरभ शुक्ला भी बेहद महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। एक खास बात यह भी है कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इस फिल्म में अपनी पहली बार नहीं, बल्कि दूसरी बार बड़े पर्दे पर दिखेंगी—उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज द आर्चीज से डेब्यू किया था, जिसका करियर पर खास प्रभाव नहीं पड़ा। अब सुहाना अपने पिता के साथ किंग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगी। फिल्म पिछले साल की कहानी की तरह ही 2026 में रिलीज होगी, जिससे फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अक्षय ओबेरॉय के भी इस फिल्म में एंट्री की खबरें सामने आई हैं। उनके वीडियो में वही लोकेशन दिख रहा है, जिस जगह पहले शाहरुख खान और सुहाना शूट करते हुए नजर आए थे। इस फिल्म पर अभी काम चल रहा है और फिल्म में एक विस्तृत कैस्ट है जो इसका हिस्सा बनी हुई है।

फिल्म ‘किंग’ की स्टारकास्ट:

फिल्म ‘किंग’ की स्टारकास्ट सच में बेहद शानदार है। शाहरुख खान और सुहाना के अलावा दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभय वर्मा, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला जैसे दिग्गज कलाकार इस प्रोजेक्ट में शामिल हैं। एक दिलचस्प बात यह है कि दीपिका पादुकोण ने हाल ही में इस फिल्म के बारे में एक आधिकारिक घोषणा करदी। उन्होंने शाहरुख खान का हाथ थामे एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की और लिखा कि 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने उन्हें सिखाया था कि फिल्मों की असली खूबसूरती अनुभव और लोगों के साथ काम करने में है, सिर्फ उसकी सफलता में नहीं। यही सीख उन्होंने हर कदम पर गाइड के तौर पर अपनाई है और शायद यही वजह है कि आज वह छठी बार शाहरुख के साथ स्क्रीन साझा कर रही हैं।

बीते दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज BadS ऑफ बॉलीवुड रिलीज हुई है। इसे दर्शकों ने काफी पसन्द किया और शानदार प्रतिक्रिया मिली है। सीरीज में बॉबी देओल ने भी शानदार भूमिका निभाई है, जबकि इमरान हाशमी की भी खूब सराहना हुई। इसके अलावा बॉलीवुड के लगभग दो दर्जन सितारों ने कैमियो भी दिया, जिसे देखने वाले सभी ने सराहा।

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म ‘किंग’ साल 2026 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस बीच शाहरुख खान बेटे आर्यन खान की फिल्म द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की सफलता का जश्न भी मना रहे हैं, जिसने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है और दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों की भी काफी प्रशंसा बटोरी है। सोशल मीडिया पर इन ख़बरों और तस्वीरों ने आग की तरह रफ़्तार पकड़ी है। खबर आई है कि दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर शाहरुख के साथ पर्दे पर आने की घोषणा की है और उनके साथ फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। यह शाहरुख और दीपिका की साथ काम करने वाली छठी फ़िल्म होगी। फिल्म ‘किंग’ की रिलीज़ डेट 2026 बताई जा रही है। साथ ही यह भी जानकारी है कि शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने वाला है, जिसे वे जल्द हासिल करेंगे।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *