Jair Bolsonaro: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को 27 साल की सजा, इस मामले में दोषी करार

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

ब्राजील। ब्राजील के सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया। पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) को 2022 का चुनाव हारने के बाद तख्तापलट की साजिश रचने का दोषी ठहराया गया है। जेयर बोल्सोनारो को 27 साल और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। 70 वर्षीय बोल्सोनारो के लिए यह लगभग आजीवन कारावास के समान है।

इसे भी पढ़ें-PM Modi SCO Summit China: ‘ड्रैगन और हाथी की दोस्ती…’; शी जिनपिंग के साथ बैठक में बोले PM मोदी

दरअसल बोल्सोनारो को पांच मामलों में दोषी पाया गया है, जिनमें तख्तापलट की साजिश रचने, लोकतांत्रिक कानून-व्यवस्था को हिंसक रूप से उखाड़ फेंकने का प्रयास करने, एक सशस्त्र आपराधिक संगठन में शामिल होने, गंभीर क्षति पहुंचाने और सूचीबद्ध विरासत स्थलों को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 2 सितंबर को इस मामले की सुनवाई शुरू की, जिसमें 5 जजों की पीठ ने दोषसिद्धि के लिए आवश्यक मामले की समीक्षा की। न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस और फ्लेवियो डिनो ने बोल्सोनारो को संबंधित आरोपों में दोषी पाया, जबकि न्यायाधीश लुईज फॉक्स ने बुधवार को उन्हें बरी करने के लिए मतदान किया।

जेयर बोल्सोनारो के पास एक और मौका:

रिपोर्ट के अनुसार, न्यायाधीश कारमेन लूसिया और क्रिस्टियानो जेनिन ने गुरुवार को उन्हें दोषी ठहराने के लिए अपने वोट डाले। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के पास दोषसिद्धि को चुनौती देने का अवसर है। वह इस फैसले के खिलाफ 11 न्यायाधीशों वाले पूर्ण सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं। वर्तमान में 70 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति घर में नजरबंद हैं। ऐसे में, वह सुनवाई के अंतिम चरण में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सजा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह इससे बहुत दुखी हैं। व्हाइट हाउस से निकलते हुए उन्होंने कहा, “मैं इससे बहुत दुखी हूं। मैं बोल्सोनारो को जानता हूं, वह एक बेहतरीन इंसान हैं। यह ब्राज़ील के लिए बहुत बुरा है।” ट्रंप ने इसे अपनी कानूनी लड़ाई से जोड़ दिया, मानो यह कोई “चुड़ैल का शिकार” हो। दरअसल ट्रंप और बोल्सोनारो की जोड़ी पुरानी है। दोनों दक्षिणपंथी पॉपुलिस्ट लीडर हैं, जो लोकतंत्र को “कमजोर” बताकर अपनी रैली में हुंकार भरते रहे।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *