इजराइल के हमले से Gaza में त्राहिमाम, कई इमारतों में लगी आग; 70 से ज्यादा की मौत

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

गाजा पट्टी। इजराइली सेना ने रविवार को गाजा (Gaza) शहर में हवाई हमला किया। इससे कई ऊँची इमारतों में विस्फोट के बाद आग लग गई। इसके बाद लोगों को कई इलाकों से निकलने की चेतावनी दी गई। इजराइली सेना ने शहर को पूरी तरह से खाली कराने का आदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें-PM Modi SCO Summit China: ‘ड्रैगन और हाथी की दोस्ती…’; शी जिनपिंग के साथ बैठक में बोले PM मोदी

सीएनएन चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने रविवार सुबह कुछ ही घंटों में गाजा शहर के कई टावरों को खाली कराने के आदेश जारी किए हैं। यह हमला इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा बुलाई गई बैठक से पहले हुआ है। बैठक में गाजा में बंधकों को नुकसान से बचाने के प्रयासों पर चर्चा होगी। इजराइली सेना ने गाजा बंदरगाह के पास स्थित 11 मंजिला अल कवथर इमारत को भी निशाना बनाया है।

एक सूत्र ने बताया कि गुरुवार को होने वाली बैठक में इजराइली विदेश और रक्षा मंत्रियों के साथ-साथ इजराइली सैन्य और सुरक्षा सेवाओं के प्रमुख भी शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि गाजा में लगभग 20 बंधक अभी भी जीवित हैं। दो इजराइली अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में गाजा शहर में इजराइली सैन्य ज़मीनी अभियान शुरू होने वाला है।

फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के महानिरीक्षक ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले चार दिनों में गाजा शहर में कम से कम 10 संयुक्त राष्ट्र भवनों पर हमले हुए हैं। यूएनआरडब्ल्यूए के महानिरीक्षक फिलिप लाज़ारिनी ने कहा कि शहर और गाजा के उत्तरी भाग में इज़राइल के तीव्र हवाई हमलों के बाद गाजा में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है और कोई भी सुरक्षित नहीं है।

इज़राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि हमास इस क्षेत्र में इज़राइली सैनिकों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहा था। अल मोहना टावर (यह ऊँची इमारत तेल अल-हवा क्षेत्र में स्थित है) को भी हमास ने निशाना बनाया। इज़राइली रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने एक्स पर स्थित छह मंजिला इमारत को निशाना बनाकर किए गए हमलों का एक वीडियो पोस्ट किया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को गाजा पर इज़राइली हमलों में कम से कम 74 फिलिस्तीनी मारे गए।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *