IRCTC ले आया घुमक्कड़ों के लिए सबसे सस्ते टूर पैकेज, केवल 15 हजार में लें ट्रिप का मजा

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नई दिल्ली। IRCTC की ओर से समय समय पर देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा के लिए टूर पैकेज लायी जाती है। जिसमें आईआरसीटीसी आकर्षक और किफायती दरों पर ट्यूरिस्ट डेस्टीनेशनों की यात्रा करवाता है। आईआरसीटीसी ने हाल ही में ऐसे ही एक आकर्षक पैकेज शुरू किया है, जिसमें मात्र 15 हजार रुपये में आप गोवा घूम सकते हैं। आइए जानते हैं इस पैकेजे के बारे में।

इसे भी पढ़ें-Travel: कम बजट में घूमने के लिए बेस्ट हैं मुंबई के आसपास की ये जगहें

सितंबर के महीने में घूमने का प्लान बना रहे ट्रेवलर्स के लिए इस बार भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए कई शानदार टूर पैकेज लॉन्च कर दिए हैं। IRCTC के इन टूर पैकेज को सभी वर्ग के यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सबसे खास बात यह है कि ये सारे पैकेज ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं, यानी घर बैठे ही अपने सफर की योजना बना सकते हैं। एक और आकर्षक पहल यह है कि सितंबर में इन पैकेजों के जरिए आप सिर्फ 8000 rupaye में वैष्णो देवी के दर्शन कर पाएंगे तो वहीं 25,000 रूपये में 4 दिन का गोवा ट्रिप भी संभव है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि आपको अपनी यात्रा की किसी भी योजना के लिए अतिरिक्त प्रयास नहीं करने होंगे—सब कुछ इन टूर पैकेज के भीतर शामिल है।

CHENNAI-SHIRDI PACKAGE:

इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई, जोलारपट्टी और काटपाडी से हो रही है। पैकेज में आपको शिरडी दर्शन का मौका मिलेगा। पैकेज की शुरुआत 3 सितंबर से होगी। इसके बाद आप हर बुधवार टिकट बुक कर पाएंगे। पैकेज का नाम CHENNAI-SHIRDI PACKAGE है। आप पैकेज का नाम Google पर डालकर भी सर्च कर सकती हैं। पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है। पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा। पैकेज फीस: – अकेले यात्रा करने पर: 5500 रुपये – 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति: 3650 रुपये – 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति: 3450 रुपये – बच्चों के साथ यात्रा करने पर: 3100 रुपये।

Golden Temple PACKAGE:

10 हजार में गोल्डन टेंपल के दर्शन करें पैकेज की शुरुआत 5 सितंबर से होगी। उसके बाद आप हर शुक्रवार-शनिवार टिकट बुक कर पाएंगी। पैकेज का नाम NEW DELHI-AMRITSAR है। पैकेज दिल्ली से शुरू हो रहा है। पैकेज 1 रात 2 दिन का है। पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा। पैकेज फीस: – अकेले यात्रा करने पर: 13235 रुपये – 2 लोगों के साथ यात्रा पर प्रति व्यक्ति: 8625 रुपये – 3 लोगों के साथ यात्रा पर प्रति व्यक्ति: 8160 रुपये – बच्चों के साथ यात्रा पर: 6825 रुपये भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग आसान है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *