लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के तबादले लगातार जारी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को शासन ने 16 IPS अधिकारियों के तबादले (IPS Transfer) कर दिए। इनमें 10 जिलों के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। तबादलों के इस क्रम में आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा और देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को लखनऊ पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
इसे भी पढ़ें–‘Voter Adhikar Yatra’ के दौरान हादसा, राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे आया पुलिसकर्मी
इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर:
-अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन देवरिया के एसपी बनाए गए।
-नीरज कुमार जादौन को हरदोई के एसपी से हटाकर अलीगढ़ का एसएसपी बनाया गया है।
-पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा, लखनऊ में तैनात जय प्रकाश सिंह को उन्नाव का एसपी बनाया गया है।
-सोनभद्र के एसपी अशोक कुमार मीना को पुलिस अधीक्षक, हरदोई की जिम्मेदारी मिली है।
-प्रतापगढ़ के एसपी डॉ अनिल कुमार ।। को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ बनाया गया है।
-अंबेडकरनगर के एसपी केशव कुमार को कुशीनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
-प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती औरैया के एसपी बनाए गए।
-अभिषेक वर्मा को आगरा के एसपी, रेलवे से सोनभद्र का एसपी बनाया गया है।
-उन्नाव के एसपी दीपक भूकर को प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है।
-औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर को पुलिस अधीक्षक, अंबेडकरनगर बनाया गया है।

इनका भी हुआ तबादला:
आजमगढ़ के एसएसपी हेमराज मीना को पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० भेजा गया है। कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० भेजा गया। देवरिया के एसपी विक्रांत वीर को पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० भेजा गया है। प्रयागराज में 04 वाहिनी पीएसी में सेनानायक मनीष कुमार शांडिल्य को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी मिली है।पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया के रूप में तैनात अनिल कुमार झा को पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा बनाया गया है। सेनानायक/उपसेनानायक, 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर में तैनात सर्वेश कुमार मिश्रा को सेनानायक, 04 वाहिनी पीएसी, प्रयागराज बनाया गया है।
अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति:
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल कर रही है। हत्या लूटपाट, गोकशी और गो-तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ यूपी पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है। वहीं प्रदेश में त्योहारों को देखते हुए व सुरक्ष व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अफसरों का ट्रांसफर कर रही है।