iPhone 17: टेक्नोलॉजी डेस्क। टेक दिग्गज एप्पल का अगला सबसे बड़ा इवेंट 9 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है और इस बार कंपनी के लिए यह इवेंट बेहद खास होने वाला है। एप्पल ने इवेंट की टैगलाइन ‘ऑ ड्रॉपिंग’ रखी है, जो आगामी उत्पादों के बारे में कुछ बहुत ही दिलचस्प जानकारी का संकेत देती है। यह इवेंट अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित एप्पल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा, जहां कंपनी दुनिया भर के लाखों उपयोगकर्ताओं के सामने अपनी नई तकनीकों का खुलासा करेगी।
इसे भी पढ़ें-खुशखबरी: Samsung ने भारत में बनाना शुरू किया Made In India लैपटॉप
इस इवेंट में सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाली चीज एप्पल की आईफोन 17 सीरीज होगी। कंपनी द्वारा एक नियमित आईफोन 17 और दो प्रो मॉडल्स की घोषणा की जा सकती है, साथ ही एक नई और स्लिम आईफोन 17 एयर मॉडल को पेश किया जा सकता है, जिसमें थिकनेस सिर्फ 5.5 मिमी हो सकती है। बेस आईफोन 17 में इस बार 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा स्मूद बनाएगा।
इस इवेंट में एप्पल वॉच सीरीज 11, वॉच अल्ट्रा 3 और वॉच एसई 3 के नए वर्ज़न की घोषणा की जा सकती है। इनमें से खासतौर पर एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 को लेकर बड़ा अपडेट होने की संभावना है, जिसमें बड़ी स्क्रीन और तेज चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा, एप्पल एयरपोड्स प्रो 3 का भी ऐलान कर सकता है, जो बेहतर साउंड और नए फीचर्स के साथ आ सकता है।

इस इवेंट में एप्पल को अपने लिक्विड ग्लास सॉफ्टवेयर और सिरी के एआई अपग्रेड्स के बारे में भी कुछ जानकारी देने का मौका मिलेगा। ‘द वर्ज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एप्पल के लिए भविष्य में इंटेलिजेंस फीचर्स को लेकर बड़ा कदम हो सकता है। एप्पल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि 4 सितंबर को पुणे में एप्पल कोरेगांव पार्क स्टोर खुलेगा, जो भारत में कंपनी का चौथा रिटेल स्टोर होगा। कंपनी ने यह भी बताया कि बेंगलुरु में ‘एप्पल हेबल’ स्टोर 2 सितंबर को खुलेगा, जो भारतीय बाजार में एप्पल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस मौके पर कंपनी ने भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित कलाकृति भी पेश की है।