IND W vs SL W World Cup 2025: भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज, यहां देखें मुकाबला

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
8 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। महिला वनडे विश्व कप 2025 (IND W vs SL W World Cup 2025) का आज यानी मंगलवार 30 सितंबर से आगाज हो रहा है। महिला वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय महिला टीम कमान जहां हरमनप्रीत कौर के हाथ में होगी वहीं चमारी अट्टापट्टू श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करेंगी। प्रशंसकों को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच यह एक कड़ा मुकाबला होगा।

इसे भी पढ़ें-ICC Rankings में सिराज-प्रसिद्ध ने लगाई छलांग, टॉप-5 में ये खिलाड़ी

IND W vs SL W World Cup: दोनों टीमों की ताकत-

भारतीय टीम बल्लेबाजी जहां स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा पर निर्भर करेगी, जबकि स्नेह राणा और क्रांति गौड़ गेंदबाजी में विपक्षी टीम को परेशान कर सकती हैं। दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाजी में हर्षिता समरविक्रमा और कविशा दिलहारी से काफी उम्मीदें हैं। गेंदबाजों में चमारी अट्टापट्टू और देवमी विहंगा इस समय शानदार फॉर्म में हैं। भारत और श्रीलंकाई महिला टीमों के बीच अब तक कुल 35 एक दिवसीय मैच (IND W vs SL W World Cup 2025) खेले गए हैं, जिनमें से 31 में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंकाई टीम ने केवल तीन जीते हैं, और एक मैच ड्रॉ रहा है।

कैसी होगी पिच और मौसम का मिजाज:

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यह धीमी होती जाएगी, जिससे स्पिनरों की अहमियत और बढ़ जाएगी। भारत और श्रीलंका के बीच इस मैच के लिए सेंटर पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, जिस पर बहुत कम घास है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दोपहर में गर्मी रहेगी।

ताजा तनाव के बीच एक नई भिड़ंत यह मुकाबला कोलंबो में होगा, क्योंकि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के कारण पाकिस्तान-भारत में मैच नहीं खेल सकता। 28 सितंबर को मेनस एशिया कप फाइनल में भारत की जीत और उसके बाद हुए ट्रॉफी विवाद के बाद यह मैच पहले से ही खास हो गया है। भारतीय पुरुष टीम ने ACC अध्यक्ष और पाकिस्तानी आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार किया था। एशिया कप के तीन कड़े मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ते हुए हाथ मिलते नहीं दिखे, और खिलाड़ियों के बीच की जुबानी बहस जैसी घटनाओं ने माहौल को थोड़ा गरमा दिया था। अब महिला टीमों के मैदान पर उतरने से फैंस को उम्मीद है कि वही पुरानी प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर तेवर दिखाएगी। भारतीय टीम विश्व कप सहित वनडे में भी कई अहम मुकाबलों का सामना करेगी।

IND W vs SL W World Cup 2025 Live Streaming: कब कैसे और कहां खेला जाएगा मैच-

मैच का समय: दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

टॉस: दोपहर 2:30 बजे

स्थान: एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी (बारसापारा)

टीवी पर कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network)

Live Streaming: JioHotstar

13वें विश्व कप आठ टीमें होगी शामिल:

बता दें कि विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 13वें विश्व कप में परिस्थितियों से अपनी परिचितता का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी। यह टूर्नामेंट 12 साल बाद भारत में आयोजित हो रहा है। इसमें आठ शीर्ष टीमें – ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान – भाग लेंगी। सभी टीमें भारत में चार और कोलंबो में एक स्थान पर राउंड-रॉबिन आधार पर 28 लीग मैच खेलेंगी। इस बार विश्व कप में ईनामी राशि रिकॉर्ड 13.88 मिलियन डॉलर है जो 2022 की तुलना में चार गुना अधिक है।

हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारतीय टीम इस बार घरेलू मैदान का लाभ उठाते हुए पहली महिला ODI वर्ल्ड कप जीतने की ललक के साथ उतरने को तैयार है। भारत का अभियान 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ शुरू होगा और 5 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाला मैच उनके वर्ल्ड कप अभियान के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित करने वाला होगा, क्योंकि इसी तकनीक से वे अपनी स्थिति मजबूत कर सकेंगे। उपकप्तान और सितारा बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में चल रही हैं, जिससे उनसे टूर्नामेंट में बड़े स्कोर की उम्मीद जगी है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने भी अब तक यह खिताब नहीं जीता है, इसलिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए सिर्फ एक जीत नहीं बल्कि एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव बन गया है।

मंधाना आतिशी प्रदर्शन के लिए तैयार:

मौजूदा फॉर्म को देखें तो भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे और टी20 सीरीज में हराया है। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार का सिलसिला तोड़ा है। भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में आखिरी वनडे में जीत के लिए 413 रन का लक्ष्य लगभग पार कर ही लिया था। भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना बल्लेबाजी की धुरी रही हैं जो शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस साल चार वनडे शतक लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 115.85 रहा है।

गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट:

ICC महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत और श्रीलंका आमने-सामने होंगे, ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिच को पारंपरिक तौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है; बल्लेबाज़ों को गेंद पर अच्छी टच मिलती है और बड़े स्कोर की संभावना रहती है। सामान्यतः टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है। बॉलिंग की बात करें तो शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज़ों को स्विंग मिलती है, मगर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी पड़ने लगती है। पिच के धीमा होने के कारण स्पिनर्स का रोल अहम हो जाता है और दूसरी इनिंग में बॉलिंग करने वाली टीम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

India vs Sri Lanka Probable playing-11: दोनों टीमों की ये हो सकती है प्लेइंग 11-

भारत की टीम: स्मृति मंधाना, प्रतीक रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी।

श्रीलंका की टीम: विशमी गुणरत्ने, चामरी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, देवमी विहंगा, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, पियुमी वत्सला बडालगे, मल्की मदारा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), इनोका राणावीरा, सुगंधिका कुमारी, इमिशा दुलानी, नीलाक्षी डी सिल्वा।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *