स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 के छठे मैच में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए। भारत ने पाकिस्तान (IND Vs PAK) के 128 रनों के लक्ष्य को 15.5 ओवर में ही हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। कप्तान व बर्थडे बॉय सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।
इसे भी पढ़ें-Asia Cup से पहले कोच गौतम गंभीर पहुंचे महाकाल के दरबार, लिया आशीर्वाद
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा था। कुलदीप यादव को 3 सफलता मिली। जबकि बुमराह और अक्षर को 2-2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरू से ही आक्रामक मोड में थी। अभिषेक शर्मा के बाद तिलक ने अच्छी पारी खेली। लेकिन कप्तान सूर्या एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ भारत के 2 मैचों में 4 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान के 2 मैचों में 2 अंक हैं।

भारत से एशिया कप 2025 में हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का रोना-धोना फिर से शुरू हो गया है। मैदान पर एक बार फिर भारत की किरकिरी होते देख PCB ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में शिकायत दर्ज कराई है। PCB का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इनकार करके खेल भावना के खिलाफ कदम उठाए। सच तो यह है कि न तो टॉस के समय और न ही मैच जीतने के बाद भारत ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाया, न ही इनसे बातचीत की और जीत के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। इसे संकेतात्मक बहिष्कार माना जा रहा है।
PCB ने अपने बयान में कहा, “टीम मैनेजर नवीन चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसे खेल की भावना के खिलाफ और असंयमी करार दिया गया। इसके प्रतीक स्वरूप हमने पोस्ट-मैच सेरेमनी में अपने कप्तान को नहीं भेजा।”