IND vs PAK: आज फिर होगी भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत, किसका होगा जलवा; पढ़ें पिच रिपोर्ट

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
8 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगे। इससे पहले लीग स्टेज में दोनों टीमों ने भिड़ंत की थी और अब सुपर-4 राउंड में एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में टीम इंडिया को जीत का पूरा भरोसा है। हालांकि पाकिस्तान भी उलटफेर करने की क्षमताओं के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें-IND Vs PAK: भारत की जीत के बाद हुआ कुछ ऐसा, तिलमिला उठा पकिस्तान; ACC से रोया रोना

यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा और मुकाबला रात आठ बजे से शुरू होगा। भारत इस बार अपनी कोर टीम के साथ मैदान पर उतरेगा। ओमान के खिलाफ लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने कई बदलाव किए थे, लेकिन अब उसमें स्थायित्व दिखने की उम्मीद है।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस खास मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालना जरूरी है (IND vs PAK Head to Head)। अब तक एशिया कप के इतिहास में इन दोनों टीमों की आमने-सामने 19 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिनमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने इन 19 मैचों में 11 जीत दर्ज की हैं, जबकि पाकिस्तानी टीम सिर्फ 6 जीत पाने में सफल रही है। इसलिए भारतीय टीम इस दबदबे को आगे भी बनाए रखना चाहेगी। एशिया कप के टी20 फॉर्मेट की बात करें तो अब तक यह टूर्नामेंट केवल दो बार ही खेला गया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच चार मुकाबले हुए हैं। इन चारों एनकाउंटर्स में तीन बार जीत भारत की हुई है और एक बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टी20 प्रारूप में भारत चाहत दिखाता है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बढ़त बनाए रखे।

पाकिस्तान ने ग्रुप मैच में भारत के खिलाफ़ ज़बरदस्त स्पिन आक्रमण के साथ मैदान पर उतरा था, लेकिन विकेट चटकाने के मौजूदा विकल्पों की कमी खली। यूएई के खिलाफ़ टीम के आखिरी मैच में हारिस राउफ़ की वापसी हुई, और भारत के खिलाफ़ बड़े मुकाबले में उन्हें टीम में बनाए रखना चाहिए। हारिस के लिए एक अच्छा दिन पाकिस्तान के लिए चीज़ें थोड़ी आसान कर सकता है। भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को हटाने की मांग उठ रही थी, लेकिन अब मामला शांत हो गया है और वही रेफरी रहने वाले हैं। भारतीय टीम प्रबंधन संजू सैमसन को लेकर कुछ असमंजस में है। ओमान के खिलाफ उनकी धीमी पारी ने टीम के मतभेदों को जिंदा कर दिया है; मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उन्हें तीसरे क्रम पर प्रमोट किया, पर वह अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। संजू ने 45 गेंदों पर 124.44 की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए, जबकि टीम के अन्य बल्लेबाजों ने 75 गेंदों में 158.77 की औसत से 119 रन ठोके। अब सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के सामने संजू पांचवें क्रम पर तेजी दिखा पाएंगे या नहीं। इस स्थिति में टीम प्रबंधन का विचार जितेश शर्मा को मौके देने का है, जिन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल में मैच फिनिशर की भूमिका सफलतापूर्वक निभाई है।

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर संदेह बना हुआ है। ओमान के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उन्हें सिर में चोट लग गई थी, जिसके चलते वे मैदान से लौट आए थे। अगर किसी कारण से अक्षर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहते हैं, तो टीम के लिए तीन स्पिनरों के साथ उतरना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

जानें दुबई की पिच का हाल:

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई वोल्टेज मैच दुबई की पिच पर खेला जाएगा, जहां इसकी धीमी पिच और बर्ताव पहले से जानी जाती है। तेज गेंदबाजों को लाइट्स के नीचे कड़ी परीक्षा मिलती दिखेगी, जबकि स्पिनर्स का बोलबाला भी साफ-साफ नजर आएगा। बल्लेबाज़ एक बार क्रीज़ पर जम जाएं तो अपने स्टॉक्स को खुलकर खेल सकते हैं, लेकिन इस पिच पर धैर्य सबसे ज़रूरी है। दुबई के मैदान की आउटफील्ड काफी तेज मानी जाती है। हालाँकि मैदान का आकार बड़ा है, जिससे स्पिनर्स के खिलाफ बॉउंड्री पार करना मुश्किल हो सकता है। पिछले मुकाबलों में यहाँ ओस इतनी ज़्यादा परेशानी नहीं डालती, फिर भी कप्तान इसी पर निगाह बनाए रखेंगे। यहाँ पहले बैटिंग करना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि शुरुआती समय पर विकेट गिरने की संभावना कम दिखती है। इस पिच पर रणनीति वही रहेगी जो पहले की गई है: धीमी शुरुआत, फिर परिस्थितियों के अनुसार तेज़ या स्पिन खिलाड़ी के अनुसार बदलाव। बारी-बारी से बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने की कोशिश होगी, ताकि दोनों टीमों के कप्तान अंकुश बनाए रखें और निर्धारित लक्ष्य की दिशा में बढ़ सकें।

क्या कहता है मैच प्रिडिक्शन?

मैच प्रेडिक्शन मीटर के अनुसार इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। चाहे पहले बैटिंग करें या बॉलिंग, जीत के उनके ज्यादा चांसेज हैं। फिलहाल अंदाजा 70-30 का है। जैसा प्रदर्शन भारतीय टीम ने लीग स्टेज में पाकिस्तान को हराकर दिखाया था, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मैच भी वे आसानी से जीत सकते हैं।

कैसा रहेगा दुबई का मौसम:

यूएई के शहर दुबई में मौसूम एक बार फिर गर्मी के आसार पर है। इस समय दुबई में तपिश तेज है और मैदान पर तापमान विभिन्न पलों में 30.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है। साथ ही आर्द्रता यानी ह्यूमिडिटी लगभग 61 से 62 प्रतिशत तक बनी रहने की संभावना है। ऐसे में खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस बनाए रखना और गर्मी के अनुरूप अपनी योजना को भी एडजस्ट करना बेहद ज़रूरी होगा। वहीं राहत की बात यह है कि मैच में बारिश के संकेत नहीं दिख रहे, जिससे फैंस को पूरे रोमांचक एक्शन का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND vs PAK Squads):

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *