वाराणसी । एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज यानी रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच हाई-वोल्टेज मैच खेला जाएगा। भारतीय फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। इस अवसर पर वाराणसी (Varanasi) में भारत की जीत के लिए विशेष पूजा की गई। पावन नगरी काशी के राजेंद्र प्रसाद घाट पर गंगा आरती (Ganga Aarti) की गई, जिसमें प्रशंसक हाथों में तिरंगा और भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें लिए नजर आए।
इसे भी पढ़ें-Ind vs Pak: जानिए कैसा रहेगा दुबई का मौसम और पिच का मिजाज, किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?
इस दौरान क्रिकेट प्रशंसक राजेश शुक्ला ने बताया, ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। चाहे युद्ध का मैदान हो या खेल का मैदान, भारत ने हमेशा पाकिस्तान को हराया है। हमें उम्मीद है कि टीम इंडिया यह मैच जीतेगी। हमने भारत की जीत के लिए भगवान शिव और माँ गंगा से प्रार्थना की है। कर्नाटक के बेलगावी में प्रशंसक भारत की जीत को लेकर आश्वस्त हैं, उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव पर पूरा भरोसा है। एक प्रशंसक ने कहा, भारत यह मैच जीतेगा। हमें कप्तान सूर्या से बहुत उम्मीदें हैं। भारत यह खिताब जीतेगा।

बता दें कि भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीता था। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच 93 रनों से जीता था। अगर भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो वह अंक तालिका में अपनी शीर्ष स्थिति को और मजबूत कर लेगी।
अगर पाकिस्तान यह मैच जीत जाता है, तो यह टीम नंबर-1 स्थान पर पहुंच जाएगी। टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में टीम इंडिया अब तक सिर्फ पाकिस्तान और श्रीलंका से ही हारी है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुँचते हैं, तो इस टूर्नामेंट में दोनों देशों के बीच तीन मैच खेले जाएंगे।
IND vs PAK: India probable 11-
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
IND vs PAK: Pakistan probable 11-
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, हसन नवाज, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ।