नई दिल्ली। अमेरिका (US) द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ (Trump tariff) का असर अब बाजार पर दिखना शुरू हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार वॉलमार्ट, Amazon, टारगेट और गैप कंपनियों ने भारत से कपड़ों के ऑर्डर रोक लगा दी है। ग्राहकों से निर्यातकों को ईमेल और पत्र मिले हैं, जिनमें शिपमेंट रोकने के बारे में कहा गया है।
इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी
खरीदार इस अतिरिक्त लागत का बोझ उठाने को तैयार नहीं हैं और चाहते हैं कि निर्यातक ही इसे वहन करें। दरअसल अमेरिकी कंपनियां (American companies) चाहती हैं कि टैरिफ से बढ़ी हुई लागत का भार भारतीय निर्यातक वहन करें। भारत के गोकलदास एक्सपोर्ट्स, Welspun Living, इंडो काउंट और ट्राइडेंट जैसे प्रमुख निर्यातक हैं, जो अमेरिकी में 40 से 70 फीसदी तक बिक्री करते हैं।

अब America जाने वाले ऑर्डर के होल्ड होने से व्यापार में 40 से 50 फीसदी गिरावट दर्ज की जा सकती है। दरअसल भारत से सबसे ज्यादा मात्रा में कपड़े अमेरिका को एक्सपोर्ट किए जाते हैं लेकिन टैरिफ (Trump tariff) से भारत का ऑर्डर Bangladesh और वियतनाम को मिल सकता है। आपको बता दें डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ (Trump tariff) लगाया है, जबकि बांग्लादेश (Bangladesh) और वियतनाम पर यह महज 20 फीसदी है।
भारत ने ट्रंप के इस फैसले को अतार्किक बताते हुए विरोध किया था, जबकि ट्रंप इस पर अड़े हुए हैं। ट्रेड डील होने तक इस समस्या के सुलझने के आसार फिलहाल तो दिखाई नहीं दे रहे हैं। मंत्रालय ने अमेरिका के फैसले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।