आईसीसी ने जारी की इंग्लैंड की पिचों की रेटिंग, ये मैदान बना बेस्ट

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज समाप्त हुई। जिसके बाद जिन मैदानों पर आईसीसी (ICC) ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) आयोजित की गई थी उन पिच और आउटफील्ड की आधिकारिक रेटिंग की घोषणा की है। आईसीसी द्वारा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) के शुरुआती चार मैचों में से तीन पिचों को टॉप रेटिंग नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें-ICC Rankings में सिराज-प्रसिद्ध ने लगाई छलांग, टॉप-5 में ये खिलाड़ी

आईसीसी द्वारा भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के दौरान लीड्स में हेडिग्ले की पिच को छोड़कर अन्य पिचों को ‘बहुत अच्छा’ की रेटिंग नहीं मिली है । पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) के दौरान इंग्लैंड की बैटिंग फ्रेंडली पिचों को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों ने जमकर रन बटोरे थे। वहीं गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ी थी।

ICC ने शुरुआती चार मैचों की पिचों में से तीन पिचों को अच्छी रेटिंग नहीं दी है। पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला गया था। इस मैदान की पिच को आईसीसी (ICC) ने वैरी गुड रेटिंग दी है जबकि दूसरा मैच एजबेस्टन (Edgbaston), तीसरा मैच लॉर्ड्स और चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला गया था। इन तीनों मैचों की पिच को आईसीसी ने संतोषजनक रेटिंग दी है। वहीं इन सभी मैदानों की आउटफील्ड को वैरी गुड रेटिंग मिली है।

बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) की शुरुआत में इंग्लैंड (England) ने लीड्स के मैदान में पहले मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि भारत ने बर्मिंघम में जोरदार वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट 336 रन से जीता था। लार्ड्स में तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने 22 रन की रोमांचक जीत दर्ज की, जबकि मैनचेस्टर (Manchester) में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। इसके बाद भारत ने जो रूट और हैरी ब्रूक की शतकीय पारियों के बावजूद चौथी शाम चार विकेट चटकाकर जोरदार वापसी की और फिर सीरीज के अंतिम दिन जीत दर्ज की।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *