राजस्थान में भीषण हादसा, खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

Dausa Road Accident: राजस्थान। राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा (Accident) हो गया; जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा दौसा-मनोहरपुर मार्ग पर बापी के पास तब हुआ जब एक पिकअप और कंटेनर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भारी पिकअप वैन खाटू श्याम जी (Khatu Shyam) के दर्शन कर लौट रही थी तभी कंटेनर से जोरदार टकरा गई।

इसे भी पढ़ें-सांसदों ने ‘124 Not Out’ वाली टी-शर्ट पहन किया विरोध, जानें आखिर माजरा क्या है?

यह हादसा (Accident) इतना भीषण था कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं। एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई। इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे का कारण तेज रफ़्तार और संभावित लापरवाही बताई जा रही है। पुलिस और जिला प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा (Accident) इतना भयानक था कि पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। किसी तरह लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे लंबा जाम लग गया। स्थानीय पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद जाम खुलवाया गया। वहीं, एक साथ 20 से ज़्यादा घायलों के अस्पताल पहुँचने से दौसा ज़िला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों को बुलाया गया।

दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने घटनास्थल का दौरा किया और उसके बाद अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सात-आठ गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य का इलाज दौसा ज़िला अस्पताल में किया गया।

सीएम ने जताया दुःख:

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “दौसा में हुए भीषण सड़क हादसे में लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। जिला प्रशासन को घायलों का तत्काल और उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *