‘वे बड़ी साजिश का हिस्सा हैं’, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का Rahul Gandhi पर हमला

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें देशविरोधी ताकतों के साथ काम करने का दोषी ठहराया। लोकसभा में दिए अपने बयान में रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी जानबूझकर ज्यूडिशरी पर हमले कर रहे हैं, चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं और सरकार को ‘चोर’ बताकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह मत समझिए कि राहुल गांधी नासमझ हैं। वे सोची-समझी साजिश का हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें-Rahul Gandhi: राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर BJP ने कसा तंज

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को वामपंथी विचारधारा के लोगों और देशविरोधी ताकतों ने प्रभावित किया है। रिजिजू ने यह भी कहा कि कांग्रेस को सत्ता में लौटने के लिए अपनी रणनीतियों में बदलाव करना होगा, क्योंकि जनता ने देख लिया है कि उल्टी-सीधी बयानबाजी करने वाला नेता देश का नेतृत्व नहीं कर सकता।

राहुल गांधी द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकॉनमी’ कहने पर रिजिजू ने जवाब दिया और कहा कि राहुल गांधी के जैसे कुछ लोग भारत के बारे में नकारात्मक बातें फैलाते रहते हैं, लेकिन यह स्थिति सच्चाई से दूर है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सकारात्मक दिशा की सराहना की और कहा कि भारत वैश्विक मंदी के बावजूद 7.8 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर हासिल करने में सफल रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई भी ताकत भारत को हिला नहीं सकती।

रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा क्योंकि जनता ने देख लिया है कि ऐसे बयान देने वाले नेता का कोई भविष्य नहीं है। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक के बाद एक बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर रहा है, जो किसी भी विरोधी के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रही हैं।

बता दें कि कल भी रविशंकर प्रसाद ने राहुल के चर्चित हाइड्रोजन बम वाले बयान पर उन पर तंज कसा था और कहा था जब भी वह राहुल गांधी को सुनते हैं—चाहे संसद के अंदर हो या बाहर—तो यह समझना मुश्किल रहता है कि वे असल में क्या कहना चाहते हैं। आज राहुल गांधी ने कहा कि मैंने एटम बम फोड़ दिया है अब मैं हाइड्रोजन बम फोड़ूंगा। यह दोनों प्रकार के बम चुनने का उद्देश्य विपक्ष के नेता के रूप में उसकी जिम्मेदारी और स्पष्टता पर प्रश्न उठाता है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *