Govinda-Sunita Ahuja divorce: मुंबई। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का तलाक मामला पिछले कुछ महीनों से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। इससे पहले भी दोनों की टीम ने हर बार इन खबरों को झूठा बताया है लेकिन ताजा खबरों ने एक बार फिर इस विवाह-बंधन को लेकर हलचल मचा दी है।
इसे भी पढ़ें-Aryan Khan की ‘The Bads of Bollywood’ में सितारों की भरमार, खुलेगी इंडस्ट्री की पोल
गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना और उनकी बेटी टीना आहूजा ने गोविंदा और सुनीता आहूजा के अलग रहने या तलाक की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, दोनों ने इसे गलत बताया है। कामिनी खन्ना के अनुसार, वह इस बारे में बात करने से बच रही थीं, जबकि टीना ने इन अफवाहों को पूरी तरह से गलत और ध्यान न देने वाली बताया।
हाल के कुछ रिपोर्टों में यह दावा किया गया कि सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए अदालत में याचिका दायर की है और दोनों अलग-थलग रह रहे हैं। इस बीच इस मामले पर गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना और उनके मैनेजर शशि सिन्हा कहा है कि अब भी यह विवाद केवल पुरानी बातें हैं और परिवार में किसी भी तरह की दरार नहीं आई है; सब कुछ ठीक ठाक है।

इस बीच कपल की बेटी टीना आहूजा की एक फोटो तेजी से वायरल हो गई है, जिसमें वह जिम में पोज़ देती नजर आ रही हैं। टीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस तस्वीर के साथ यह स्पष्ट किया है कि वह इस वक्त Chandigarh में हैं। उनकी यह पोस्ट fans के बीच काफी चर्चा का विषय बन चुकी है और कई लोग उनके फिटनेस रूटीन को लेकर भी राय दे रहे हैं। इसके साथ ही, गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने भी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनके घर में हुई पूजा की झलक दिखाई दे रही है।
यशवर्धन की इस शेयर के जरिए फैंस को उनके पारिवारिक कार्यक्रम की एक झलक मिली है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। दोनों पोस्ट्स ने फैन्स के बीच इस खुशखबरी को और भी गहराई से साझा करने का मौका दिया है, और लोग अब इन से आने वाले अपडेट्स के लिए उत्साहित हैं।