एजुकेशन डेस्क। उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एक संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 182 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्तूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें-UPSSSC PET 2025: प्रारंभिक परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें चेक
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवेदन पत्र में सुधार और शुल्क से जुड़ी समस्याओं के समाधान की अंतिम तारीख 24 अक्तूबर 2025 होगी। आयोग का विस्तृत विज्ञापन 16 सितंबर से यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर प्रकाशित किया जाएगा। इस विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने का तरीका, आरक्षण और आयु में छूट से जुड़े नियम, परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम आदि सभी संबंधित विवरण शामिल होंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और केवल उन्हीं विकल्पों को चुने जब वे सभी योग्यता शर्तें पूरी करते हों।

यह भर्ती निर्धारित पदों की संख्या, अवसरों और आवश्यकता के अनुसार बदली जा सकती है। फिलहाल कुल 182 पद निश्चित माने गए हैं, परंतु इसमें बदलाव संभव है। आयु सीमा के संबंध में बताना जरूरी है कि इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे जिनकी आयु 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो। यानी जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले या 1 जुलाई 2004 के बाद का उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिल सकती है।
शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग 16 सितंबर को जारी किए जाने वाले विस्तृत विज्ञापन में प्रस्तुत करेगा। सामान्य तौर पर इस पद के लिए कानून से संबद्ध डिग्री और आवश्यक शर्तें निर्धारित होती हैं। पिछली बार अप्रैल 2022 में सहायक अभियोजन अधिकारी के 69 पदों के लिए विज्ञापन आया था। उस समय आयोग ने प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी कराए थे। पूरी चयन प्रक्रिया लगभग 14 महीनों में पूरी हो गई और जून 2023 में अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया था। इस बार भी उम्मीदवारों को उम्मीद है कि भर्ती प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी होगी।