Gold Prices: एक लाख के पार पहुंचा 22 कैरेट सोना, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

नई दिल्ली। दुनिया भर में अमेरिकी टैरिफ और डॉलर को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। ऐसे में निवेशक सोने और चांदी में निवेश को ही सबसे सुरक्षित मान रहे हैं। जिसकी वजह से सोने और चांदी की कीमतों (Gold Prices) में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें-Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में हरियाली; निफ्टी 24,700 के पार

देश भर के सर्राफा बाजारों में आज सोने ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। पहली बार 22 कैरेट सोना 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा है, जबकि 24 कैरेट सोना 1,10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर कारोबार कर रहा है। इस अभूतपूर्व तेजी के कारण निवेशकों और आम ग्राहकों दोनों में हलचल देखी जा रही है। सर्राफा बाजार में आज की तेजी में 22 कैरेट सोने की कीमत में 1,960 रुपये से 2,140 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उछाल दर्ज किया गया है।

नतीजतन, 22 कैरेट सोना अब 1,01,300 रुपये से 1,01,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोना 1,10,510 रुपये से 1,10,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, पटना, जयपुर, अहमदाबाद सहित देश के सभी प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में एक जैसी मजबूती देखी गई है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,10,660 रुपये पर और 22 कैरेट सोना 1,01,450 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है। मुंबई में यह कीमत क्रमशः 1,10,510 रुपये और 1,01,300 रुपये है। चेन्नई और कोलकाता में भी लगभग यही कीमतें दर्ज की गई हैं।

देश की राजधानी दिल्ली से लेकर दक्षिण भारत के बेंगलुरु, हैदराबाद और पूर्वी भारत के भुवनेश्वर तक, हर बड़े शहर में सोने के दामों में समान रुझान देखने को मिला है। कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा की राजधानियों में भी 24 कैरेट सोना 1,10,510 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,01,300 रुपये पर बिक रहा है। दिलचस्प बात यह है कि जहां सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, वहीं चांदी के भाव स्थिर हैं। दिल्ली में चांदी अभी भी 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *