डेस्क। वैसे तो भगवान गणेश की पूजा हर दिन की जाती है, लेकिन भादों का महीना भगवान की पूजा के लिए बेहद शुभ होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था, जिसकी खुशी में पूरे देश में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस दौरान भक्त घरों, दफ्तरों, दुकानों और मंदिरों में गणपति जी की मूर्ति स्थापित करते हैं और 10 दिनों तक विधि-विधान से उनकी पूजा करते हैं।
इसे भी पढ़ें-PM Modi ने ट्रंप को दे दिया टैरिफ पर जवाब, बोले-‘मेड इन इंडिया खरीदें’
इसके अलावा, भगवान की विशेष कृपा पाने के लिए मोदक, मोतीचूर के लड्डू, खीर और मालपुआ जैसे प्रसाद का भोग लगाया जाता है, जिसे बेहद शुभ माना जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जा रही है। इस दिन गणपति जी की मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा, आइए विस्तार से जानते हैं।

अगर आप गणपति जी की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं तो इस बार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि जो कि 26 अगस्त को पड़ रही है , स्थापना समय दोपहर 1:54 बजे से शुरू होगी। इसका समापन अगले दिन 27 अगस्त को होगा जिसका मुहूर्त दोपहर 3:44 बजे तक ही है। हिन्दू धर्म में उदया तिथि के अनुसार पूजा पाठ की जाती है इसलिए गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को मनाया जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त 27 अगस्त को सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:40 बजे तक रहेगा।
इस बार गणेश चतुर्थी पर प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि, रवि के साथ इंद्र-ब्रह्म योग का संयोग रहेगा। वहीं, कर्क राशि में बुध और शुक्र के होने से लक्ष्मी नारायण योग बनेगा। इसके अलावा, गणेश चतुर्थी पर बुधवार का महासंयोग इस तिथि के महत्व को कई गुना बढ़ा रहा है।
गणेश चतुर्थी मुहूर्त:
सूर्योदय प्रातः 05:57 बजे
सूर्यास्त सायं 06:48 बजे
चंद्रोदय प्रातः 09:28 बजे
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:28 बजे से सुबह 05:12 बजे तक
विजय मुहूर्त दोपहर 02:31 बजे से सायं 03:22 बजे तक
गोधूलि मुहूर्त शाम 06:48 बजे से शाम को 07:10 बजे तक
इस दिन निशिता मुहूर्त प्रातः 12 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक