पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, अरविंद केजरीवाल ने जताया दुःख

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
2 Min Read

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML Hospital) अस्पताल में मंगलवार दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। 79 वर्षीय मलिक लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

इसे भी पढ़ें-शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा शुरू, रामगढ़ में होगा अंतिम संस्कार

सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के एक्स हैंडल से उनके निधन की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि, “पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। भारतीय राजनीति ने एक ऐसा व्यक्तित्व खोया है जो सत्ता के सामने भी सच बोलने का साहस रखता था।”

11 मई को उन्हें पेशाब से जुड़ी समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह किड़नी की समस्या से जूझ रहे थे। जिसके बाद उन्हें आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) के ICU में शिफ्ट किया गया। जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आरएमएल में उनका डायबिटीज, किडनी रोग और hypertension का इलाज चल रहा था।

बता दें सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) बिहार, गोवा, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के पद पर रहे थे। उनके निधन पर देश के प्रमुख नेताओं ने एक्स पर पोस्ट कर शोक जताया है। उनको देश एक कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर जानता था। सत्यपाल मालिक उस वक्त जम्मू कश्मीर के राज्यपाल (Governor) थे, जब 6 साल पहले अनुच्छेद 370 खत्म हुआ था; जिस कारण से जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला स्पेशल स्टेटस खत्म हो गया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में काफी सुधार देखने को मिला था। इसी कारण से राज्य में आतंकी घटनाओं में कमी देखी गई।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *