झारखंड। वीआईपी एंट्री (VIP entry) के मामले में सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पूरा विवाद श्रावण महीने (sawan 2025) के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baidyanath temple) के गर्भगृह में कथित तौर पर जबरन प्रवेश करने का बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-ट्रंप टैरिफ का असर: वॉलमार्ट-अमेजन समेत कई कंपनियों ने रोके भारत के ऑर्डर
पुलिस का इस मामले में कहना है कि यह 2 अगस्त की रात का मामला है। जब श्रावण मेले में आम श्रद्धालुओं के लिए लागू वीआईपी (VIP) बैन के बावजूद सांसद निशिकांत दुबे (nishikant Dube) एवं मनोज तिवारी और उनके साथ आए लोग गर्भगृह में पहुंच गए।
बता दें देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baidyanath temple) में इस वक्त श्रावण मेला चल रहा है, जिसमें लाखों कांवड़िये जल चढ़ाने आते हैं। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने इस महीने के दौरान वीआईपी और वीवीआईपी प्रवेश (VIP entry) पर पाबंदी लगा रखी है।पुजारी कार्तिक नाथ ठाकुर ने पुलिस में शिकायत दी कि 2 अगस्त की रात करीब 8:45 से 9 बजे के बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (nishikant Dub), मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), कनिष्ककांत दुबे, शेषाद्रि दुबे और अन्य लोग नियम तोड़कर गर्भगृह में घुस गए।

शिकायत के मुताबिक, सांसदों के प्रवेश को रोकने की कोशिश में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई हुई। इस दौरान वहां मौजूद हजारों श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी फैल गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुजारी ने यह भी कहा कि सांसद ‘कांचा जल पूजा’ अनुष्ठान के दौरान Baidyanath temple के गर्भगृह में दाखिल हुए, जिससे पूजा में व्यवधान आ गया। पुलिस ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baidyanath temple) थाने में भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।