टेक्नोलॉजी डेस्क। जानी मानी कम्पनी सैमसंग (Samsung) की तरफ से बहुत जल्द आपको दुनिया का सबसे पतला फ़ोन मिलने वाला है। इस कंपनी द्वारा फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Edge को जल्दी ही पेश किया जायेगा जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे पतला फोन बनाने की ओर अग्रसर है।
इसे भी पढ़ें-6,000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लांच हुआ Vivo Y400 5G; जानें प्राइस
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह Galaxy S26 Edge स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge से भी पतला होगा; जो इसी साल लॉन्च किया गया है। हालांकि इस फोन की तमाम खूबियां लांच से पहले ही एक लीक से सामने आ गयी हैं। आपको बता दें कि Galaxy S26 Edge न केवल परफॉर्मेंस में बेहतर होगा बल्कि इसमें बैटरी भी बड़ी होगी। जानकारी के अनुसार कंपनी इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा संभावना तो ये भी जताई जा रही है कि यह Galaxy S26 Plus मॉडल की जगह ले लेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार Galaxy S26 Edge की मोटाई मात्र 5.5 मिमी होगी। बता दें S25 Edge में 5.8 मिमी की मोटाई है। इसकी वजह से S26 Edge की मोटाई 0.3 मिमी कम ही रहेगी। अगर यह सच होता है तो यह अब तक का दुनिया का सबसे पतला 5G फोन बन जाएगा। उम्मीद है कि फोन में 4,200mAh कार्बन-सिलिकॉन बैटरी दी जाएगी जो S25 Edge के 3,900mAh बैटरी से बड़ा अपग्रेड होगा। पहले तो इसकी बैटरी को लेकर यह भी चर्चा थी कि इसमें 4,400mAh बैटरी दी जाएगी लेकिन यह कितना सच है ये तो लांच के बाद ही मालूम होगा।

Galaxy S26 Edge में जो प्रोसेसर रखा गया है वो नया Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर पर बेस्ड होगा। इसके अलावा इसके कैमरे में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा जैसे कि फोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा जो इसे इसी साल लांच हुए Samsung Galaxy S25 Edge ले 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरे से काफी बेहतर बनाता है ।
हालांकि इससे पहले Samsung ने अपना सबसे स्लिम और स्लीक फोन Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च किया था। कंपनी का दावा था कि यह बेहद ही स्लिम, स्लीक और फीचर रिच स्मार्टफोन है। S25 Edge मात्र 5.8 mm की थिकनेस और 163 ग्राम के वजन के साथ आता है। हालांकि कंपनी का कहना था कि S25 Edge एक स्लिम फोन से कहीं ज्यादा है। यह फोन 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था।