पहले पहनाई माला फिर सरेआम जड़ दिया तमाचा, स्वामी प्रसाद मोर्या पर हमला

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
2 Min Read

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में अपनी जनता पार्टी (RSSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने हमला कर दिया। हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के समर्थकों ने युवक को पकड़कर बुरी तरह पिटाई की। बाद में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। इस घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी को मिली राहत, मानहानि केस में कोर्ट ने दी जमानत

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने इस घटना के लिए करणी सेना को जिम्मेदार ठहराया है। मिली जानकारी के मुताबिक अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला बुधवार को रायबरेली से फतेहपुर जा रहा था। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता जगह-जगह उनका स्वागत कर रहे थे। दोपहर में जब स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला रायबरेली के सारस चौराहे पर पहुंचा, तो यहां तमाम कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए जमा हुए थे।

इस दौरान एक युवक ने पहले मौर्य को पीछे से माला पहनाई और फिर थप्पड़ मारकर वहां से भागने लगा लेकिन मौर्य के समर्थकों ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक को कार्यकर्ताओं से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया। स्वामी प्रसाद ने बताया कि यह हमला Karni Sena के लोगों ने किया है। ये लोग योगी सरकार के गुंडे हैं और एक ही जाति का होने का फायदा उठा रहे हैं।

इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पूरी तरह सुरक्षित हैं। युवक ने पीछे से उसके सिर पर थप्पड़ मारा, जो हल्का सा उसके और कार्यकर्ता के सिर पर लगा। युवक को तुरंत पकड़ लिया गया। हमले के बाद बॉडीगार्ड और कार्यकर्ता युवक पर टूट पड़े और उसे पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *