फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शहर के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रविवार आधी रात चार मंजिला मकान में एसी का कंप्रेसर फटने (Faridabad AC Blast) से एसी ने भीषण आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग का धुआं कमरे में भर गया और इस हादसे में पति-पत्नी और उनकी बेटी का दम घुट गया। हालांकि बेटे ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बच ली।
इसे भी पढ़ें-Mumbai Rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश से 5 दिनों में 21 लोगों की मौत; यूपी भी चपेट में
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रहने वाले सचिन कपूर (50), उनकी पत्नी रिंकू कपूर (48) और बेटी सुजान (13) और बेटे आर्यन (24) के साथ रहते थे। सचिन का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था। जबकि राकेश मलिक का परिवार पहली मंजिल पर रहता है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 3 बजे राकेश मलिक के स्प्लिट एसी में आग लग गई। आग लगते ही राकेश मलिक का पूरा परिवार इमारत से बाहर आ गया। जबकि दूसरी मंजिल पर रहने वाले सचिन कपूर को आग लगने की भनक तक नहीं लगी।

जैसे ही धुआं दूसरी मंजिल पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ सो रहे सचिन के कमरे तक पहुंचा, उनका दम घुटने लगा। वह जान बचाने के लिए छत की ओर भागे। सीढ़ियों का गेट बंद होने के कारण वह छत पर नहीं जा सके। इस दौरान धुआं मकान के चारों ओर फैल गया। जिससे सचिन-रिंकू और सुजान का दम घुटने से वहीं गिर गए। जबकि दूसरे कमरे में सो रहा उनका बेटा आर्यन धुआं उठता देख खिड़की से कुदकर किसी तरह नीचे पहुंचा।
जानकारी होते ही चौथी मंजिल पर रहने वाले परिवार ने पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी थी। जिसके मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को चार मंजिला मकान से बाहर निकाला। आनन-फानन में तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आर्यन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सचिन कपूर पिछले पांच सालों से अपने परिवार के साथ ग्रीनफील्ड कॉलोनी के डी ब्लॉक के मकान नंबर 787 में किराए पर रहते थे। वह घर से ही शेयर ट्रेडिंग का काम करते थे। उनका ऑफिस तीसरी मंजिल पर है।