Dehradun Cloudburst: देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही, टपकेश्वर मंदिर डूबा

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड में प्रकृति का कहर जारी है। भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से लगातार तबाही हो रही है। सोमवार रात देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा क्षेत्र के कार्लीगढ़ में बादल फटने (Dehradun Cloudburst) से भारी तबाही मच गई। इस दौरान सौंग नदी में आए तेज बहाव ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। इस भीषण घटना में कई दुकानें बह गईं, लाखों का नुकसान हुआ और 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Ramban Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में बरसी आफत; रियासी से रामबन तक तबाही, 12 की मौत

उधर भारी बारिश के कारण सौंग नदी उफान पर है और इससे खतरा बना हुआ है। रायपुर केशर वाला में लगभग 90 मीटर सड़क भी ध्वस्त हो गई है। हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ क्षेत्र में सीमा डेंटल कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल राहत एवं बचाव दल मौके पर मौजूद हैं। आज भी बारिश का क्रम जारी है।

बता दें कि सोमवार रात हुई भारी बारिश के बाद देहरादून जिला आपदा की चपेट में है। रायपुर क्षेत्र में मालदेवता चौकी से आगे केशरवाला मार्ग पर नदी का जलस्तर बढ़ने और तेज बहाव के कारण कटाव होने से सड़क का लगभग 80-90 मीटर हिस्सा बह गया है, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। जिलाधिकारी सविनय बंसल ने रात में ही राहत एवं बचाव दल को मौके पर भेज दिया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। इसके अलावा लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है।

बादल फटने से तमसा नदी के रौद्र रूप धारण कर लिया है। जिससे टपकेश्वर मंदिर में शिवलिंग जलमग्न हो गया। आईटी पार्क के पास मलबा आने से सौंग नदी का जलस्तर बढ़ गया। मसूरी में भारी बारिश के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कल देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण कुछ दुकानों के क्षतिग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला। ज़िला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं। उन्होंने कहा, “मैं स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *