Kishtwar Cloudburst में मरने वालों की संख्या हुई 46, लापता हुए 200 लोग

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

Kishtwar Cloudburst: कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar cloudburst) में गुरुवार को बादल फटने से भारी तबाही मची है। दोपहर में आई इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 120 लोगों घायल हो गए । साथ ही 200 से ज्यादा लोगों के लापता होने की सूचना है। अभी हादसे में मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) जारी है। वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बचाव एवं राहत अभियान में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें-किश्तवाड़ में फटा बादल, भारी तबाही; 12 लोगों के मिले शव

बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना गुरुवार दोपहर 12:30 बजे के आस-पास किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने (Kishtwar cloudburst) से अचानक बाढ़ आ गई है। यह घटना उस इलाके में हुई है जहां मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है। बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया लेकिन मौसम काफी खराब है और इस वजह से अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

बताया जा रहा है कि बादल फटने (Kishtwar cloudburst) के बाद आई बाढ़ के कारण कई लोग दूरदराज के इलाकों में फंस गए हैं। लोग मचैल माता मंदिर के पास आयोजित एक धार्मिक यात्रा में शामिल थे। अधिकारियों के अनुसार, अब तक 46 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई लोग अभी भी फंसे हुए है। घायलों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना (Indian airforce) को भी अलर्ट कर दिया गया है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (monoj sinha) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। नागरिक, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।”

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “सुनील कुमार शर्मा का एक महत्वपूर्ण संदेश मिलने के बाद अभी-अभी किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार शर्मा से बात की। चशोती इलाके में बादल फटने से भारी जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है और बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आवश्यक बचाव और चिकित्सा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।”

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *