उधमपुर में गहरी खाई में गिरा CRPF का ट्रक, 3 जवानों की मौत; 15 घायल

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
2 Min Read

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर (Udhampur) में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बसंतगढ़ इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई जबकि 15 जवान घायल बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी को मिली राहत, मानहानि केस में कोर्ट ने दी जमानत

हादसे (accident) की जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालकर बसंतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। ये हादसा गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे कदवा इलाके में हुआ। यह हादसा उस वक्त हुआ जब जवान बसंतगढ़ से एक ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे।

इस दौरान CRPF की 187वीं बटालियन को लेकर जा रहा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 200 फिट गहरी खाई में गिर गया। उधमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी तक तीन CRPF जवानों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है क्योंकि कई जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल Manoj Sinha ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ जवानों की मृत्यु से मुझे दुख हुआ है। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।”

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *