लखनऊ। यूपी में रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। महिलाएं 8 अगस्त से 10 अगस्त तक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति की समीक्षा की और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने एक उच्चस्तरीय बैठक में रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की दोपहर 12 बजे तक महिलाएं बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। यह सुविधा यूपीएसआरटीसी और नगरीय बस सेवा में प्रदान की जाएगी।
इस दौरान शहरी और ग्रामीण इलाकों में पर्याप्त बसें चलाई जाएंगी और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सीएम योगी (CM Yogi) ने भारी बारिश के चलते बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ में राहत कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीड़ितों को समय पर राहत और भोजन दिया जाये तथा सभी नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय रहें।

सीएम योगी की इस बैठक में आगामी त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। जिसके तहत 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर तिरंगा यात्रा निकलने और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर सभी सरकारी और निजी संस्थानों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान होगा। 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसके लिए सुरक्षा और साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में 4 करोड़ 60 लाख तिरंगे फहराए जाएंगे।