केरल। बीते 1 अगस्त को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Awards) की घोषणा की गई जिसमें शाहरुख खान को जवान और विक्रांत मैसी को फिल्म 12th फेल के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा अदा शर्मा (Ada Sharma) की द केरला स्टोरी (The Kerala Story) को बेस्ट डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड्स मिले हैं। हालांकि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को ये बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। मुख्यमंत्री इस बात से बेहद खफा हैं।
इसे भी पढ़ें-ओपनिंग डे पर सन ऑफ सरदार 2 ने की इतनी कमाई, जानें कैसी है फिल्म
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने शुक्रवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को पुरस्कार देने के फैसले की निंदा की और इसे ‘भारतीय सिनेमा की महान परंपरा’ का अपमान बताया। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड जीता, जिसके बाद केरल सरकार ने कड़ी आलोचना की।
मुख्यमंत्री विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा कि यह फिल्म The Kerala Story केरल को बदनाम करने और सांप्रदायिकता फैलाने के लिए झूठ के साथ बनाई गई थी।’ उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्म को सम्मानित करके, पुरस्कार निर्णायक मंडल ने ‘भारतीय सिनेमा (Indian cinema) की उस महान परंपरा का अपमान किया है जो धार्मिक भाईचारे और राष्ट्रीय एकता के लिए खड़ी है।’

विजयन ने सभी लोकतांत्रिक विचारधारा वाले नागरिकों और मलयाली लोगों से इस घोर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया है। बता दें कि रिलीज होते ही फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) विवादों में घिर गई थी। इस फिल्म में केरल की महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन और इस्लामिक स्टेट में भर्ती किए जाने को दिखाया गया था। हालांकि, केरल के कई राजनीतिक नेताओं और सामाजिक समूहों ने इन दावों को भड़काऊ और बढ़ा चढ़ाकर दिखाना बताकर खारिज कर दिया था।