स्टाइलिश लुक और धांसू सेफ्टी फीचर्स के साथ Citroen C3X भारत में लॉन्च

Shweta Media
By
Shweta Media
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान...
3 Min Read

ऑटो डेस्क। फ्रांस की कार कंपनी Citroen ने भारतीय बाजार में अपवी सिट्रोएन 2.0 पहल शुरू की है और इसके तहत कंपनी ने अपनी नई कार Citroen C3X लॉन्च की। बता दें कि Citroen C3X SUV जैसी दिखने वाली कार का नया मॉडल है। इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं जो इस कार को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं। कंपनी ने C3 रेंज को महज 5.25 लाख की शुरुआती कीमत में लांच किया है।

इसे भी पढ़ें-Apple के इस iPhone पर मिल रही तगड़ी छूट, जानें कहां लगी सेल

महज 5.25 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस वाली Citroen C3X हैचबैक सेगमेंट में इस प्राइस रेंज में सबसे बड़ी और फीचर लोडेड कार है। अब इसके नए C3X मॉडल में प्रोक्सी-सेंस PEPS, क्रूज कंट्रोल, HALO 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और ऑटो डिमिंग IRVM समेत 15 से ज्यादा नए फीचर्स और 6 एयरबैग, ईपीएस, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट और आइसोफिक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

Citroen C3X के इसके केबिन में 10.25-इंच का Citroen Connect इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है, जिससे स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें मिलने वाले फीचर्क की बात करें, तो 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ABS + EBD, हिल होल्ड असिस्ट, टॉप टेथर के साथ ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, TPMS, Halo 360-डिग्री कैमरा, इंजन इमोबिलाइज़र, स्पीड-सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और पेरिमीट्रिक अलार्म जैसी सुविधाएं दी जाती है।

बाकी इसमें सिट्रोएन का प्रोक्सी-सेंस पैसिव एंट्री और पुश स्टार्ट सिस्टम, सेगमेंट फर्स्ट क्रूज कंट्रोल और स्पीड लिमिटर, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, नया HALO 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसी खूबियां भी हैं। सिट्रोएन की इस नई हैचबैक में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ही हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं। नई C3 रेंज अब भारत भर के सभी Citroen डीलरशिप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है, जिसमें डिलीवरी सितंबर 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होगी। वाहन अगस्त के मध्य से देखने के लिए उपलब्ध होंगे।

Share This Article
Follow:
श्वेता सिंह, मीडिया इंडस्ट्री में आठ साल का अनुभव रखती हैं। इन्होंने बतौर कंटेंट राइटर कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना योगदान दिया है। श्वेता ने इस दौरान अलग-अलग विषयों पर लिखा। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाई। इन्हें महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल से जुड़ाव है और इन्होंने इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *