स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिस गेल (Chris Gayle) जो जिन्होंने टी20 क्रिकेट में बड़े नाम कमाए हैं और खेल की दुनिया में एक अहम पहचान बनाई है। उन पर 2021 के आईपीएल के दौरान अपमानित करने का मामला सामने आया है। उन्होंने लीग बीच में ही छोड़ दी और अब वह इस फैसले के पीछे के कारण को लेकर खुलासा कर रहे हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में गेल ने पंजाब किंग्स पर कथित तौर पर उनके साथ हुए अन्याय का आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें-ICC Rankings में सिराज-प्रसिद्ध ने लगाई छलांग, टॉप-5 में ये खिलाड़ी
उन्होंने कहा कि टीम में एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में उन्हें वह सम्मान नहीं मिला, जिसकी वजह से वे मानसिक रूप से तनाव का भाव महसूस करने लगे थे। इस आरोप ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या मानसिक दबाव और टीम के भीतर के व्यवहार ने उनके IPL अभियान को प्रभावित किया।
क्रिकेट के दिग्गज क्रिस गेल ने आईपीएल के अपने वक्त में पंजाब किंग्स के साथ बिताए पलों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। गेल ने बताया कि फ्रेंचाइजी से उन्हें इतनी अपमानित किया गया कि वह डिप्रेशन जैसी स्थिति तक पहुंच गए थे। गेल 2018 से 2021 तक पंजाब किंग्स से जुड़े रहे। इस अवधि में उन्होंने 41 मैचों में 1304 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के बावजूद पंजाब से जुड़ी गेल की यादें बेहद कड़वी रहीं।

पूर्व कप्तान केएल राहुल ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देने का आश्वासन दिया था, लेकिन उस वक्त तक वह अपने फैसले पर अड़ियल रहे थे और निकलने का मन बना चुके थे। गेल ने आगे कहा, “केएल राहुल ने मुझे फोन कर कहा कि क्रिस, रुको, अगला मैच तुम्हें खेलना है।” पर मैंने केवल इतना कहा—“तुम्हारे लिए शुभकामनाएं” और फिर अपना बैग उठाकर टीम छोड़ दी। क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेला है, मगर पंजाब किंग्स ही टीम है जिसके खिलाफ उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए। पंजाब के खिलाफ गेल ने 16 पारियों में कुल 797 रन बनाए।