खुलते ही शेयर बाजार में हाहाकार, ट्रंप टैरिफ का दिखा असर

Shweta Media
2 Min Read

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत को एक बार फिर से तगड़ा झटका दे दिया है जिसका तगड़ा असर आज भारतीय शेयर बाजार (stock market) पर देखने को मिल है। यह झटका इतना जोरदार था कि बाजार खुलने के मात्र 10 मिनट के अंदर ही निवेशकों को करोड़ों का नुकसान हो गया है।

दरअसल बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारतीय आयात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार में हड़कंप मच गया। निवेशकों में चिंता बढ़ गई है और बाजार (stock market) में गिरावट देखने को मिल रही है। 25 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद से घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है ,सेंसेक्स और निफ्टी ने लाल निशान के साथ आज खाता खोला है।

बात करें ताजा आंकड़ों की तो सुबह 9.20 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 500 अंक टूटकर 81,006.65 और निफ्टी 160 अंक गिरकर 24,688 पर कारोबार करता नजर आया। टॉप 30 में से 26 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली है उनमें टाटा मोटर्स, रिलायंस, M&M और भारती एयरटेल के शेयर करीब 2% शामिल हैं। इसके अलावा चार कंपनियों के शेयर; जिनमें इटर्नल (पहले जोमैटो), हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और पावर ग्रिड के शामिल हैं; इन सबमें उछाल देखने को मिली।

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आजकल पाकिस्तान पर ज्यादा मेहरबान हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के साथ ऐतिहासिक तेल भंडार विकास समझौते की घोषणा की है हुए बयान दिया है कि जल्द ही पाकिस्तान भारत को तेल निर्यात कर सकेगा। इधर दूसरी तरफ उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो कि 1 अगस्त से लागू हो जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते (India-Pakistan relations) ठीक नहीं चल रहे हैं। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस समझौते को पाकिस्तान एक बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देख रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *