UEFA Champions League draw : स्पोर्ट्स डेस्क। यूरोपीय क्लब फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाने वाला यूईएफए चैंपियंस लीग (UCL) इस सीजन में नए प्रारूप और नए नियमों के साथ वापसी कर रहा है। इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता के लीग चरण के ड्रॉ की घोषणा कर दी गई है। इसी के साथ ही तय हो गया है कि पहले चरण में कौन सी टीम किसके खिलाफ खेलेगी। जानकारी के अनुसार लीग चरण में दिग्गज टीमों जैसे बायर्न म्यूनिख और बार्सिलोना को आपस में भिड़ना होगा।
इसे भी पढ़ें-Inter Miami VS Orlando City: लीग्स कप के फाइनल में पहुंची इंटर मियामी, सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी ने किया जादू
वहीं, रिकॉर्ड 15 बार की विजेता रियल मैड्रिड का सामना मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल से होगा। इस बार ड्रॉ प्रक्रिया में कुछ तकनीकी बदलाव किए गए हैं, जो मुकाबले को और भी रोमांचक बनाने वाले हैं। हालांकि इस बार इस प्रतियोगिता के प्रारूप में बदलाव किया गया है। अब 36 टीमें ग्रुप में न खेलकर आठ अलग-अलग प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलेंगी। नए प्रारूप के तहत, प्रत्येक टीम को 8 मैच (4 घरेलू और 4 बाहरी) खेलने होंगे। लीग चरण 16 सितंबर से 28 जनवरी तक खेला जाएगा जबकि नॉकआउट चरण फरवरी में शुरू होगा। फाइनल 30 मई को हंगरी के बुडापेस्ट स्थित पुश्कास एरिना में होगा। भारत में ये मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप पर होगी।

इस बार लीग चरण में लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी जैसी बड़ी टीमें रियल मैड्रिड और पीएसजी से भिड़ेंगी, जबकि टॉटेनहम और न्यूकैसल को भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। रियल मैड्रिड लगातार पांचवें सीजन में मैनचेस्टर सिटी से भिड़ेगा और लिवरपूल के खिलाफ एनफील्ड में वापसी करेगा, जहां से ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड इस सीजन की शुरुआत में रियल में शामिल हुए थे। रियल का सामना जुवेंटस और पहली बार क्वालीफाई करने वाली कजाकिस्तान की टीम कैरेट अल्माटी से भी होगा। प्रतिस्पर्धा के लिए टीमों को चार पॉट्स में रखा गया है।
ये हैं खास शर्तें:
एक ही देश की दो टीमें आपस में नहीं खेल सकतीं।
कोई भी टीम अधिकतम दो विदेशी क्लबों के खिलाफ ही खेल सकेगी।
इन शर्तों के आधार पर सॉफ्टवेयर स्वचालित रूप से हर टीम के लिए मुकाबले तय करेगा।